अलवर

पलटा मौसम… अलवर सहित इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी 

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, बूंदी, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अजमेर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है।

less than 1 minute read
Apr 26, 2025

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, बूंदी, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अजमेर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। अलवर जिले में शनिवार सुबह से ही बादल छाए रहे वहीँ दोपहर के बाद धुल भरी आंधी चलने लगी।

हालांकि इससे पहले शुक्रवार तक जिले में गर्मी का प्रकोप था। विभाग का कहना है कि शनिवार को जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। हालांकि 28 और 29 अप्रेल को हीट वेव की संभावना है। इसके चलते पारे में उछाल आएगा। इधर, कृषि विभाग का कहना है कि जिले में खाली पड़ेे खेतों के लिए अधिक पारा फायदेमंद है। इस वक्त किसानों ने खेतों की जुताई कर रखी है। पारा अधिक होने पर मिट्टी में मौजूद कीटाणु, फंगस और अन्य प्रकार के हानिकारक जीवाणु खत्म हो जाएंगे।

Published on:
26 Apr 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर