अंबिकापुर

सरगुजा लोकसभा सीट: दोपहर 1 बजे तक हुई 51.86 प्रतिशत वोटिंग, लुंड्रा विस में सबसे कम मतदान

0 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की जारी है वोटिंग, हर दूसरे घंटे प्रशासन द्वारा जारी वोटिंग प्रतिशत में अंबिकापुर विधानसभा में कम हो रही वोटिंग

less than 1 minute read

अंबिकापुर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। प्रशासन द्वारा हर 2 घंटे में वोटिंग का प्रतिशत जारी किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरगुजा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक हुई वोटिंग के बाद 51.86 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसमें सबसे कम वोटिंग लुंड्रा व अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में हुई है, जबकि सबसे अधिक वोटिंग प्रतापपुर विस क्षेत्र में हुई है।


सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा नेे चिंतामणि महाराज तथा कांग्रेस ने शशि सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। चिंतामणि महाराज ने अपने गृहग्राम कुसमी के श्रीकोट में पूरे परिवार के साथ वोटिंग की। वहीं शशि सिंह ने भी अपने वोटिंग कर विक्ट्री का साइन दिखाया।

इस सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर, लुंड्रा, सीतापुर, प्रेमनगर, भटगांव, सामरी, रामानुजगंज व प्रतापपुर आते हैं। इन जगहों पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। दोपहर 1 बजे तक सरगुजा सीट पर 51.86 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

इनमें प्रतापपुर विस में सबसे अधिक 54.61 प्रतिशत, रामानुजगंज में 54.47, सामरी में 54.25, प्रेमनगर में 52.93, भटगांव में 52.09, सीतापुर में 51.89, अंबिकापुर में 47.53 तथा लुंड्रा विस क्षेत्र में 46.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

कोरिया में 52.63 प्रतिशत मतदान

कोरबा लोकसभा सीट की बात करें तो कोरिया जिले में दोपहर 1 बजे तक 52.63 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Also Read
View All
Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

अगली खबर