अंबिकापुर

सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत… जानिए कहां-कहां बरपा तेज रफ्तार का कहर, हिट एंड रन का केस दर्ज करने की मांग

Huge Road Accident: प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर और राजनांदगांव में तीन-तीन और कोरबा में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

3 min read
दर्दनाक सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

Huge Road Accident: प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर और राजनांदगांव में तीन-तीन और कोरबा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत सिधमा-कल्याणपुर मार्ग पर ग्राम ककना के पास गुरुवार की रात 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 1 किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मदनेश्वरपुर निवासी तुलसी अगरिया (32) व कृष्णा खलखो (17) बाइक पर सवार होकर गुरुवार की रात करीब 10 बजे ग्राम ककना से घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच सिधमा-कल्याणपुर मार्ग पर उनकी सूरजपुर जिले के रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम भेडिय़ा निवासी बाइक सवार लाला बाबू (30) व ग्राम सिधमा निवासी आनंद भुइयां (19) से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हादसे में तुलसी अगरिया व आनंद भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लाला बाबू व कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बरियो पुलिस द्वारा दोनों घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दोनों घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया जा रहा था, इसी बीच लाला बाबू ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि कृष्णा का इलाज शुरू किया गया।

मालवाहक खाई में गिरा, 3 की मौत

खैरागढ़/छुईखदान। रश्मिदेवी जलाशय छिंदारी बांध के पास मालवाहक के खाई में पलटने से वाहन चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 मजदूर घायल हो गए हैं। मालवाहक में सवार मजदूर छिंदारी बांध होते बकरकटटा इलाके में तेंदूपत्ता भरने के लिए जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार बालोद जिले के भरदाकला व बोड़ेना गांव के 10-12 मजदूर मालवाहक में तेंदूपत्ता भरने खैरागढ़ जिले के बकरकट्टा आ रहे थे। वाहन में दबने से चालक राजेश साहू (28) निवासी ग्राम भरदाकला जिला बालोद, मजदूर मंगल चंद साहू (30) निवासी ग्राम भरदाकला व टीकू धनकर (31) निवासी भरदाकला की मौके पर मौत हो गई है। इस घटना में सात मजदूर घायल हो गए हैं। जिसमें बोड़ेना निवासी 21 वर्षीय योगेश साहू और 21 वर्षीय सितलेश पटेल गंभीर रुप से घायल हैं। दोनों घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

ट्रेलर ने बाइक को रौंदा, युवक के हुए दो टुुकड़े

कोरबा। बाइक से पाली के रास्ते तिवरता की ओर जा रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। घालयों को हायर सेंटर बिलासपुर रेफर किया गया है।

दुर्घटना शुक्रवार शाम लगभग चार बजे की बताई जा रही है। बिलासपुर जिले के गांव कसियाडीह रतनपुर क्षेत्र का रहने वाला अक्षय कश्यप अपने भाई और एक अन्य साथी के साथ दोपहिया वाहन से पाली के रास्ते दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित तिवरता की जा रहे थे। रास्ते में डुमरकछार से धौंराभाठा के बीच स्थित नदी पुल पर गेवरा-दीपका की तरफ से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा तेज रतार ट्रेलर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दिया।

बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। इसी बीच एक युवक बाइक के साथ ट्रेलर के पहिए में फंस गया। ट्रेलर के पहिए में फंसकर लगभग 50 मीटर दूर तक चली गई। पहिए के साथ ग्रामीण अक्षय कश्यप भी फंस गया। घटना इतना भयावह था कि अक्षय के शरीर के दो टुकड़े हो गए। शरीर कमर के हिस्से के पास से दो हिस्से में बंट गया। सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची।

धरने पर बैठ गए लोग

घटनास्थल से मृतक के शव को उठाकर ले गई। घायलों को इलाज के लिए पाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से हायर सेंटर बिलासपुर रेफर किया गया। बताया जाता है कि बिलासपुर, रतनपुर के पास स्थित कसियाडीह का रहने वाला अक्षय कश्यप पाली कुछ दूरी पर हाइवे किनारे स्थित एक कोल वासरी में काम करता था। वह अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। शव के संबंध में जानकारी नहीं मिलने से नाराज परिवार का गुस्सा सड़क पर फुटा। परिवार के सदस्य पाली शिव मंदिर के करीब धरने पर बैठ गए। पुलिस ने शव को मर्च्युरी घर में रखने की जानकारी दी। तब मामला शांत हुआ।

हिट एंड रन का केस दर्ज करने की मांग

इधर परिवार के सदस्यों का आरोप है कि ट्रेलर चालक शराब के नशे में था। टक्कर मारने के बाद उसने भागने का प्रयास किया। गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गया। परिवार की ओर से ट्रेलर चालक के विरूद्ध हिट एंड रन का केस दर्ज करने की मांग की गई है।

Published on:
31 May 2025 10:40 am
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर