अंबिकापुर

Acid attack: धान बंटवारे को लेकर हुए विवाद में मां और बड़े भाई के चेहरे पर फेंका एसिड, झुलसे दोनों

Acid attack: दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, छोटे भाई ने बड़े भाई व मां पर लगाया मारपीट का आरोप

2 min read
Demo pic

अंबिकापुर. शहर से लगे ग्राम जगदीशपुर में मंगलवार की शाम को एक युवक ने अपने भाई व मां के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इससे दोनों का चेहरा झुलस गया है। हालांकि एसिड (Acid attack) टाइल्स साफ करने वाला था, इस वजह से ज्यादा गहरा जख्म नहीं हुआ। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मामले में मणिपुर पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज की है। आरोपी युवक ने अपने भाई व मां पर मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर निवासी संजू राजवाड़े का मंगलवार की शाम को धान बंटवारे को लेकर मां शिमला बाई व भाई विजय राजवाड़े से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। इस दौरान गुस्से में संजू राजवाड़े ने टाइल्स साफ करने के लिए रखा गया एसिड मां व भाई के चेहरे पर फेंक दिया।

Injured mother

इससे दोनों का चेहरा झुलस गया। हालांकि टाइल्स साफ करने की एसिड (Acid attack) होने के कारण जख्म गहरा नहीं हुआ। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Injured brother

मामले में विजय राजवाड़े ने अपने भाई संजू राजवाड़े के खिलाफ मणिपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने एसिड अटैक की धारा 124 (1) व मारपीट की धारा 296, 351 व 115 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Acid attack: संजू ने मारपीट का लगाया आरोप

मामले में संजू राजवाड़े ने अपने भाई विजय राजवाड़े व मां शिमला बाई के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट से संजू के सिर में चोट आई है। संजू राजवाड़े (Acid attack) की रिपोर्ट पुलिस ने आरोपी विजय राजवाड़े व मां शिमला बाई के खिलाफ धारा 296, 351 व 115 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Published on:
27 Nov 2024 09:06 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर