अंबिकापुर

Akshat Agrawal murder case: अक्षत अग्रवाल हत्याकांड के आरोपी का हुआ नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्ट टेस्ट

Akshat Agrawal murder case: आरोपी ने कहा था- अक्षत ने खुद कहा था गोली मारने, हत्याकांड का सच जानने पुलिस ने तीनों टेस्ट कराने कोर्ट में दिया था आवेदन

3 min read
Akshat Agrawal murder accused

अंबिकापुर. शहर के बहुचर्चित अक्षत अग्रवाल हत्याकांड (Akshat Agrawal murder case) मामले में पुलिस ने आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली का नार्को, बे्रन मैपिंग व लाई डिटेक्ट टेस्ट करा लिया है। इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आ पाई है। अक्षत अग्रवाल की हत्या का सच जानने शहरवासियों को भी इस रिपोर्ट का इंतजार है। हम आपको बता दें कि हत्या करने वाले आरोपी ने अक्षत द्वारा ही सुपारी दिए जाने की बात पुलिस से कही गई थी। इसके बाद ये तीनों टेस्ट कराए गए हैं।

गौरतलब है कि शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग निवासी अक्षत अग्रवाल हत्या की हत्या (Akshat Agrawal murder case) के आरोपी भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को पुलिस ने दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने अक्षत अग्रवाल द्वारा खुद गोली मारने की सुपारी देने की बात कही थी। यह बात न तो अक्षत के परिजनों व शहरवासियों के गले ही उतर रही थी।

Akshat Agrawal

हर कोई यह जानना चाह रहा था कि अक्षत (Akshat Agrawal murder case) ने आखिर खुद की सुपारी क्यों दी? आरोपी कहीं झूठ तो नहीं बोल रहा है? इसे देखते हुए एसपी योगेश पटेल आरोपी का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग व लाई डिटेक्ट टेस्ट कराने कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था।

एसपी ने बताया कि आरोपी का नार्को टेस्ट छत्तीसगढ़ में ही हुआ, जबकि 2 दिन पूर्व ही ब्रेन मैपिंग व लाई डिटेक्ट टेस्ट गुजरात के गांधीनगर में किया गया।

Akshat Agrawal murder case: ये था मामला

शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की 20 अगस्त को भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली ने गोली मारकर हत्या (Akshat Agrawal murder case) कर दी थी। 21 अगस्त की सुबह उसकी लाश उसने अक्षत के सीने में 3 गोलियां मारी थी। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि अक्षत ने ही उसे अपनी हत्या कराने की सुपारी दी थी।

Akshat dead body found in car

इसके बदले अक्षत ने उसे 50 हजार रुपए व अपने सोने की चेन दी थी। उसने यह भी कहा था कि अक्षत खुद पिस्टल व कारतूस लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार रुपए, 3 महंगी पिस्टल व 31 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे।

मृतक के परिजनों से भी हुई थी पूछताछ

पुलिस ने मृतक (Akshat Agrawal murder case) के परिजनों से भी पूछताछ की थी। मृतक के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की किसी साजिश के तहत हत्या की गई है। वह जमीन का कारोबार करना चाहता था, चूंकि आरोपी भानू बंगाली उनका पूर्व कर्मचारी रह चुका था, वह जमीन का भी कारोबार करता था। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

Published on:
24 Dec 2024 07:34 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर