अंबिकापुर

Ambikapur crime: ई-रिक्शा चालक की कार सवार जीजा-साले ने डंडे से की पिटाई, फिर पुलिया से नीचे धकेला, मरा समझकर फरार

Ambikapur crime: अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर कार से ई-रिक्शा की हो गई थी टक्कर, कार में खरोंच आने के बाद उसमें सवार जीजा-साले ने नुकसान की भरपाई करने की कही थी बात, मना करने पर पीटा

2 min read
Accused arrested

अंबिकापुर. कार में टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा चालक से कार सवार जीजा-साला ने नुकसान की भरपाई कहा। रुपए नहीं होने की बात कहने पर ई-रिक्शा चालक को दोनों ने कार में बैठा लिया और डंडे से मारपीट की। इसके बाद रास्ते में पुलिया से नीचे धकेल (Ambikapur crime) दिया। उसे मरा समझकर कार सवार वहां से भाग गए। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने जीजा-साले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को जेल दाखिल कर दिया है।

शहर के बरेजपारा निवासी शाकिब खान ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। 25 नवंबर को सवारी बैठाकर ग्राम मेंड्राकला छोडऩे गया था। इसके बाद वह लखनपुर सवारी लेने जा रहा था। इसी बीच बेलदगी चौक के पास अंबिकापुर की ओर से जा रही कार क्रमांक यूपी 17 ए 0757 से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर (Ambikapur crime) से कार में खरोच आ गई।

Brother-in-laws arrested

इस दौरान कार सवार युवक ई-रिक्शा चालक से रुपए की मांग करने लगा। नहीं देने पर कार में बैठा कर ले जाने लगा और कार में बैठा दूसरा युवक ई-रिक्शा को कार के पीछे ले जाने लगा।

रास्ते में कार के अंदर रखे डंडे से उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद बलदगी पुलिया के पास ले जाकर उसे कार से उतारकर पुलिया के नीचे धक्का दे दिया। उसे मरा समझकर (Ambikapur crime) कार सवार दोनों युवक वहां से भाग गए।

Ambikapur crime: ई-रिक्शा चालक ने घर वालों को दी जानकारी

ई-रिक्शा चालक ने मामले की जानकारी मोबाइल से अपने घर वालों को दी। सूचना पर घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर लखनपुर थाना ले गए। पीडि़त (Ambikapur crime) ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मनोज विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष निवासी ब्रम्हरोड़ खजूरपारा अम्बिकापुर व किशुन विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी भिट्टीकला थाना मणिपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों जीजा-साला हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(1), 109, 3(5) तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Published on:
26 Nov 2024 07:41 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर