अंबिकापुर

Chhath puja 2024: शहर के सभी छठ घाट सज-धजकर तैयार, पुलिस बल के साथ गोताखोर भी रहेंगे तैनात, ऐसा रहेगा रूट चार्ट

Chhath puja 2024: छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर कलेक्टर-एसपी ने शंकर घाट व घुनघुट्टा घाट में तैयारियों का लिया जायजा

4 min read
Shankar ghat Chhath ghat

अंबिकापुर। सूर्योपासना के महापर्व के तहत बुधवार को व्रतियों ने घाट बांधकर खरना किया। इधर गुरुवार को छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। शहर सहित जिले भर के छठ घाट सज-धजकर तैयार हो गए हैं। पुलिस-प्रशासन ने भी महापर्व (Chhath puja 2024) में व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी कर ली है। सभी घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बड़ी संख्या में पुलिस बल व गोताखोरों की तैनाती सहित सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। वाहनों के आवागमन व पार्किंग को लेकर सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।

छठ पर्व के मद्देनजर कलेक्टर विलास भोसकर और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बुधवार को अम्बिकापुर के घुनघुट्टा घाट एवं शंकरघाट का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अमले के साथ दोनों स्थलों पर पहुंचकर कलेक्टर एवं एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर भोसकर ने शंकरघाट पहुंचकर तैयारियों का अवलोकन करते हुए छठ पूजा समिति के सदस्यों से पर्व के संबंध में चर्चा की।

Collector-SP in Shankarghat Chhath ghat

इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक टीम को पूजा स्थल पर सुरक्षा हेतु नगर सैनिकों की ड्यूटी, एवं मुख्य मार्ग पर आवश्यक बैरिकेडिंग, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर पुलिस बल की ड्यूटी लगाए जाने, पार्किंग की व्यवस्था, आवागमन रूट निर्धारित करने, निर्बाध यातायात सहित स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

इसी तरह उन्होंने घुनघुट्टा घाट का भी निरीक्षण किया और समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक सहयोग की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक पटेल ने पुलिस की टीम को निर्देशित किया कि सुरक्षा एवं निगरानी हेतु राजस्व टीम के साथ आवश्यक समन्वय करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सहज आवागमन एवं पार्किंग की व्यवस्था हो। आवागमन रूट निर्धारित कर वाहनों के आने जाने को नियंत्रित किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा सहित राजस्व एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।

Collector talk with Ghunghutta samiti members

Chhath puja 2024: 13 घाटों पर 225 पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी

पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा यातायात व्यवस्था सहित घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में कुल 13 घाटों पर 225 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें सर्वाधिक खर्रा नदी घुनघुट्टा बांध एवं शंकरघाट रामानुजगंज रोड़ में लगभग 50-50 का बल तैनात किया गया है।

छठ घाटों (Chhath puja 2024) पर प्रशिक्षित गौतखोरो की तैनाती भी की गई है। प्रत्येक छठ घाट में गोताखोर अपनी पैनी नजर रखेंगे एवं किसी भी अप्रिय स्थिति को होने से रोकने में सहायता प्रदान करेंगे। सादी वर्दी में भी बल तैनात किए गए हैं जिससे भीड़ में असामजिक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Ghunghutta Chhath Ghat

साथ ही चेन स्नेचिंग सहित अन्य अप्रिय घटनाओं को होने से रोका जा सके। इसके अलावा 5 पेट्रोलिंग टीम की तैनाती कर 2 शिफ्ट में लगातार भीड़ के क्षेत्रों में गश्त कर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने निर्देशित किया गया है।

वाहनों के लिए रूट एडवाइजरी जारी

न्यू बस स्टैण्ड से रायपुर एवं रायगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी।
न्यू बस स्टैण्ड से बनारस, वाड्रफनगर एवं मनेन्द्रगढ़ की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी।
न्यू बस स्टैण्ड से प्रतापपुर की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, साईं कॉलेज, डिगमा, सरगवां होते हुए आना-जाना करेंगी।


न्यू बस स्टैण्ड से रामानुजगंज की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, सार्इं कॉलेज, डिगमा, सरगवां, चिखलाडीह, सिधमा, ककना होते हुए आना-जाना करेंगी।
शंकरघाट एवं घुनघुट्टा बांध की ओर आने जाने वाले चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रामानुजगंज से आने वाली यात्री बस एवं चारपहिया वाहन भकुरा नवापारा होते हुए सरगवां, सकालो निकलकर आएंगे।


लुचकी से दरिमा की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें एवं अन्य वाहनों का करजी चौक तथा नवानगर व दमाली से दरिमा की ओर से आने वाली बसों एवं अन्य वाहनों का मार्ग एयरपोर्ट तिराहा से परिवर्तित किया गया है।’
मालवाहक वाहनों का 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 8 नवंबर के प्रात: 10 बजे तक शहर या रिंग रोड में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

वाहन पार्किंग की ये रहेगी व्यवस्था

  • संजय पार्क के सामने चार पहिया वाहन पार्किंग।
  • सूटन ढाबा के पास दोपहिया वाहन पार्किंग।
  • खनिज बैरियर के पास पार्किंग।
  • मोंटफोर्ट स्कूल के पास पार्किंग।
  • घुनघुट्टा नदी के पास चारपाहिया वाहन पार्किंग।
  • घुनघुट्टा नदी के पूर्व में दोपहिया वाहन पार्किंग।
Published on:
06 Nov 2024 07:53 pm
Also Read
View All
Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

अगली खबर