6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

U turn in unique case: पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से उधार मांगने वाले ने लिया यू टर्न, कहा- बहकावे में आकर की शिकायत

U turn in unique case: जमीन का नक्शा काटने के बदले हल्का पटवारी पर 10 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाकर कलेक्टर जनदर्शन में दिया था आवेदन, दूसरे ही दिन एक और आवेदन देकर शिकायत ली वापस

2 min read
Google source verification
U turn in unique case

Mustkim Khan

अंबिकापुर। शहर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकिम खान ने मंगलवार को जनदर्शन में कलेक्टर से हल्का पटवारी द्वारा नक्शा काटने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। उसने कलेक्टर ने रुपए उधार मांगे थे। दूसरे ही दिन उसने यू-टर्न (U turn in unique case) ले लिया। बुधवार को उसने दोबारा कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर पटवारी पर लगाए गए आरोप को निराधार बताया है। आवेदन में उसने कहा है कि कानून की जानकारी न होने और किसी के बहकावे में आकर उसने शिकायत कर दी थी।

हम आपको बता दें कि बुधवार को आवेदक मुस्तकिम द्वारा कलेक्टर को शिकायत वापस लेकर शिकायत को खारिज करने आवेदन प्रस्तुत किया गया है। आवेदन में उसने लिखा है कि शिकायत के बाद उसे जानकारी हुई कि हल्का पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन न्यायालय तहसीलदार अम्बिकापुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है।

वर्तमान में आवेदित भूमि पर धान की खड़ी फसल लगी हुई है, इसलिए लाल स्याही से नक्शा का बटांकन किया जाना संभव नहीं था। उसकी शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहने एवं फसल कटने के पश्चात सार्वजनिक रास्ता के लिए त्यजन हेतु विधिवत आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Big incident: गुलदस्ता बनाने के लिए पेड़ से पत्तियां तोड़ रहा था किशोर, अचानक लगा करंट का झटका और हो गई मौत

U turn in unique case: बहकावे में आकर की शिकायत

मुस्तकिम खान ने यह भी बताया है कि कानून की जानकारी नहीं होने तथा दूसरे के बहकावे में आकर उसने कलेक्टर से शिकायत की थी। उसने कलेक्टर से उधार में रुपए मांगे थे।

उनके द्वारा इस मामले में किसी तरह की राशि का लेन-देन नहीं किया गया है और आरोप को निराधार बताते हुए उक्त शिकायत को खारिज करने की बात कही है।