
Man gave application to collector for loan
अंबिकापुर। Unique news: कलेक्टर के जनदर्शन में मंगलवार को एक अजीबो गरीब (Unique news) मामला आया। जनदर्शन में एक व्यक्ति ने पटवारी को रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से 7 हजार 500 रुपए उधारी मांगने आवेदन दिया है। पीडि़त व्यक्ति का कहना है कि पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग करते हुए उसे पिछले काफी दिनों से परेशान किया जा रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रिश्वत नहीं दे पा रहा है इसलिए उसने कलेक्टर को आवेदन दिया है। पीडि़त का कहना है उसे अगर उधार पैसा मिलता है तो वह कलेक्टर को एक महीने के अंदर मजदूरी करके पैसा वापस कर देगा।
यह मामला सामने आने के बाद सरगुजा राजस्व विभाग की एक बार फिर पोल खुल गई है। दरअसल अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीम खान ने कलेक्टर जनदर्शन (Unique news) में एक आवेदन दिया है।
इसमें उसने अपनी परेशानी का उल्लेख करते हुए कलेक्टर को बताया कि अंबिकापुर के पटवारी श्रवण द्वारा जमीन का नक्शा काटने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत (Unique news) की मांग की जा रही है और उसने ढाई हजार रुपए तो दे दिया है। लेकिन उसके पास पैसे कम पड़ रहे हैं। ऐसे में उसने कलेक्टर से एक महीने के लिए 7500 रुपए उधार में मांगे हैं।
पीडि़त मुस्तकीम खान का कहना है कि वह वाहन मैकेनिक का काम करता है। वह धीरे-धीरे कलेक्टर द्वारा उधार में मिलने वाले पैसे को पटा देगा। यह मामला शहर में चर्चा का विषय (Unique news) बना हुआ है।
इस संबंध में एसडीएम फागेश सिन्हा का कहना है कि कलेक्टर जनदर्शन में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई है। मामला (Unique news) उनके संज्ञान में है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं, दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Nov 2024 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
