अंबिकापुर

Collectorate parking: अब कलेक्टोरेट में इधर-उधर गाडिय़ां खड़ी की तो कटेगा चालान, बचना है तो इन जगहों पर करें पार्किंग

Collectorate parking: पार्किंग का नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों के खिलाफ शुरु हुई चालानी कार्रवाई, महिलाएं जांच करेंगी पहचान पत्र, नहीं होने पर गेट के पास पार्किंग में ही खड़ा करना पड़ेगा वाहन

2 min read
Illegal parking (Photo- PRO)

अंबिकापुर। जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में वाहनों की अनियमित पार्किंग (Collectorate parking) पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देशों के साथ कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निरीक्षण के दौरान कई वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों के बजाय मार्ग में अव्यवस्थित रूप से खड़े पाए गए, जिस पर यातायात पुलिस द्वारा तत्काल चालानी कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को सूचित किया है कि 16 जुलाई से सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने शासकीय या निजी वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों (Collectorate parking) पर ही खड़ा करें।

ये भी पढ़ें

Father-son burnt alive: जमीन पर गद्दा बिछाकर सोए पिता-पुत्र की आधी रात जलकर मौत, सुबह कमरे में मिली राख

SDM and Traffic in charge (Photo- PRO)

कंपोजिट बिल्डिंग के नीचे, नया व पुराना कंपोजिट बिल्डिंग के बीच का खाली स्थान, कलेक्ट्रेट मेन गेट क्रमांक-1 के पास स्थित पार्किंग, गेट क्रमांक 1 से अंदर प्रवेश के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पहचान पत्र जांच की जाएगी। जिनके पास पहचान पत्र नहीं होगा, उन्हें गेट पर ही वाहन (Collectorate parking) खड़ा करना अनिवार्य होगा।

Illegal parking near Tehsil office

किसी कर्मचारी या अधिकारी का वाहन कलेक्ट्रेट परिसर (गेट क्रमांक 1 से ई-सेवा केंद्र तक) के अंदर अनधिकृत रूप से खड़ा पाया गया, तो उस पर यातायात नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Collectorate parking: कर्मचारियों को देनी होगी जानकारी

सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की जानकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाएं एवं नियमों का सख्ती से पालन कराएं। कार्रवाई (Collectorate parking) के दौरान अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा, कलेक्ट्रेट अधीक्षक प्रमोद सिंह, पुलिस बल के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Published on:
16 Jul 2025 03:48 pm
Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर