अंबिकापुर

Commits suicide: फ्री फायर गेम खेलने के लिए लड़ रहे थे 2 भाई, पिता ने डांटा तो बड़े बेटे ने दे दी जान

Commits suicide: पिता की डांट से नाराज बड़े बेटे ने कमरे में जाकर खा लिया कीटनाशक, अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत

2 min read
महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या (फोटो सोर्स-पत्रिका)

अंबिकापुर. मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने के लिए 2 नाबालिग भाई आपस में लड़ रहे थे। यह देख पिता ने दोनों को फटकार लगाई। इससे नाराज होकर बड़े बेटे ने कमरा बंद कर कीटनाशक (Commits suicide) का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगडऩे लगी तो परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जशपुर जिले के ग्राम करवां निवासी वाल्टर लकड़ा पिता मुक्ति लकड़ा 15 वर्ष 25 मई को परिजन के साथ चर्च गया था। घर आने के बाद वह मोबाइल पर फ्री फायर गेम (Commits suicide) खेल रहा था। इस दौरान उसका छोटा भाई विशाल भी आ गया और उससे गेम खेलने के लिए उससे मोबाइल मांगने लगा।

इस दौरान दोनों भाई मोबाइल को लेकर लडऩे लगे। मोबाइल के लिए लड़ता देख पिता ने दोनों को फटकार लगाई। पिता ने बड़े बेटे को कहा कि तुम बड़े हो गए हो, मोबाइल के लिए क्यों लड़ते रहते हो? इस बात पर बड़ा बेटा नाराज हो गया।

Commits suicide: कमरे में किया कीटनाशक का सेवन

पिता द्वारा डांटे जाने से नाराज होकर वाल्टर कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसकी मां अनिमा कमरे में गई तो उसके हाथ में कीटनाशक (Commits suicide) की शीशी था और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र चंपा ले गए। वहां रविवार होने के कारण अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं थे।

इसके बाद परिजन स्कूटी से उसे लेकर शंकरगढ़ अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। परिजन उसे अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Updated on:
29 May 2025 08:57 pm
Published on:
29 May 2025 08:56 pm
Also Read
View All
Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

Car accident: तेज रफ्तार कार कई बार पलटी, घूमने निकले 2 युवकों की मौत, 2 युवतियां और 2 युवक गंभीर

Political news: मनरेगा नाम परिवर्तन पर पूर्व मंत्री बोले- काम की संवैधानिक गारंटी कर दी गई है कम, ये भी कहा

अगली खबर