अंबिकापुर

Commits suicide: Video: थाने से लौटकर युवक ने लगाई फांसी, मां ने प्रधान आरक्षक पर 50 हजार रुपए मांगने का लगाया आरोप

Commits suicide: प्रेम प्रसंग को लेकर नवंबर माह में 16 वर्षीय किशोरी ने युवक के घर में लगाई थी फांसी, युवक ने भी किया था जहर का सेवन, लेकिन बच गई थी जान, पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को बुलाया था थाना

3 min read
Police on the spot

अंबिकापुर. 20 वर्षीय एक युवक ने शनिवार की सुबह पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली। इस पर मृतक की मां ने मामला रफा-दफा करने के लिए लखनपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। वहीं प्रधान आरक्षक ने युवक व उसकी मां द्वारा मामले को दबाने के लिए पैसे का ऑफर दिए जाने की बात कही है। दरअसल नवंबर 2024 में युवक के घर में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जबकि युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। इसमें युवक की जान बच गई थी। इसी मामले में पुलिस द्वारा युवक व उसकी मां को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था।

सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्राम जुड़वानी के चुकनडांड़ सेमरपारा निवासी आशीष मिंज 20 वर्ष की शनिवार की सुबह आम के पेड़ पर फांसी (Commits suicide) पर लटकती लाश मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की प्रक्रिया पूरी की।

इस मामले में मृतक आशीष की मां अलमा मिंज ने लखनपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि प्रधान आरक्षक ने कहा था कि यदि रुपए नहीं दोगे तो जेल भेज दूंगा। मामला मृत युवक की कोरबा निवासी 16 वर्षीय प्रेमिका संध्या मिंज द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) करने से जुड़ा है।

किशोरी ने आशीष के घर लगा ली थी फांसी

नवंबर माह में मृतक आशीष मिंज के घर संध्या मिंज ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली थी। इस दौरान आशीष ने भी कीटनाशक का सेवन कर लिया था। हालांकि इलाज के बाद उसकी जान बच गई थी।

इधर लखनपुर पुलिस द्वारा उसे मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि आशीष व उसकी मां थाने में उपस्थित नहीं हो रहे थे, इस वजह से पुलिस द्वारा उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया था।

Mother crying

Commits suicide: थाने से लौटने के बाद लगाई फांसी

मृतक आशीष की मां का आरोप है कि वह अपने बेटे (Commits suicide) के साथ शुक्रवार की दोपहर 3 बजे थाना पहुंची थी। इस दौरान प्रधान आरक्षक द्वारा थाने के ऊपर के कमरे में उससे पूछताछ की जा रही थी। शाम 7 बजे जब आशीष लौटा तो उसके सामने रोने लगा। जब उसने पूछताछ की तो बताया कि प्रधान आरक्षक द्वारा उसपर 50 हजार रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है।

नहीं देने पर जेल भेजने की बात कही जा रही है। मृतक की मां ने यह भी कहा कि आशीष ने उसे बताया कि 2 लडक़ों ने थाने में उसे थप्पड़ भी मारा था। इसके बाद दोनों घर आ गए। इसी बीच आशीष ने फांसी (Commits suicide) लगा ली। मां का कहना है कि प्रधान आरक्षक के दबाव में ही मेरे बेटे ने फांसी लगाई है।

प्रधान आरक्षक का है ये कहना

इस मामले (Commits suicide) में प्रधान आरक्षक पन्नालाल का कहना है कि उसपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। आशीष व उसकी मां को कई बार थाने में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन वे नहीं आ रहे थे।

इस पर नोटिस देकर उन्हें बुलाया गया था। आशीष की मां ने ही मामले को दबाने के लिए रुपए का ऑफर दिया था। जबकि उसके द्वारा मां-बेटे को मामले में सहयोग करने की बात कही गई थी।

Published on:
05 Apr 2025 04:43 pm
Also Read
View All
Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Good news: मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पहली बार हुई रीनल बायोप्सी, किडनी उपचार में जुड़ी बड़ी उपलब्धि, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

Mother-child died: अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे तो नर्स ने गर्भवती को कर दिया रेफर, एंबुलेंस में हुआ प्रसव, मां-बच्चे दोनों की मौत

Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

अगली खबर