अंबिकापुर

Criminals arrested: बाहुबल से जमीन पर कब्जा दिलाने हरियाणा से आए थे अंबिकापुर, कट्टे की नोक पर लूटी थी बाइक, 5 गिरफ्तार

Criminals arrested: पूर्व में एक युवक इस काम के लिए आया था शहर, बाद में उसने अपने 4 अन्य साथियों को भी बुला लिया था, पांचों शहर में किराये के मकान में रहकर वारदात को देने वाले थे अंजाम

4 min read
5 criminals arrested by Surguja police

अंबिकापुर. 15 दिन पूर्व सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बमलाया के पास से 2 बदमाशों ने पिस्टल सटाकर एक युवक से बाइक लूटी थी। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस आधार पर 5 आरोपियो (Criminals arrested) के घटना में शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली। पांचों को जब गिरफ्तार किया गया तो पुलिस दंग रह गई। सभी हरियाणा से आकर लठैत का काम करने वाले थे। जमीन पर कब्जा दिलाने सहित अन्य बाहुबल का काम करने वाले थे।

इस काम के लिए हरियाणा से 1 लाख रुपए किराए पर स्कॉर्पियो ले रखा था। लेकिन स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट हरियाणा का होने के कारण इन्हें अंबिकापुर शहर व आस-पास के क्षेत्रों में घूमने में परेशानी हो रही थी। इसलिए बदमाशों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि शहाबु यूपी का रहने वाला है। वह सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरभावना में नल-जल योजना के ठेकेदार (Criminals arrested) मनीष अग्रवाल का मुंशी है। वह 15 दिसंबर को ठेकेदार की बाइक सीजी 15 डीटी 5381 लेकर ठेकेदारी के काम से सीतापुर गया था।

Seized car

वहां से वह वापस साइट पर ग्राम डुमरभावना जा रहा था। इसी बीच बमलाया के पास 2 अज्ञात व्यक्तियों ने इससे लिफ्ट मांगा। उसने जैसे ही बाइक रोकी, एक ने उसकी कनपटी व दूसरे ने पेट में कट्टा सटाकर बाइक को लूट ली और अंबिकापुर की ओर फरार हो गए। शहाबू ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने खंगाले 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे

विवेचना के दौरान पुलिस ने पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम बमलाया से अंबिकापुर की ओर रास्ते में लगे लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को घटना में एक काले रंग की स्कार्पियो एवं अन्य आरोपियों (Criminals arrested) के शामिल होने की जानकारी लगी।

आरोपियों ने अंबिकापुर में जिस रास्ते का उपयोग किया था, पुलिस ने उसकी पहचान कर मुखबिरों को तैनात किया था। मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि सभी आरोपी गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में किराए के मकान में रह रहे हैं।

Criminals arrested: ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

पुलिस ने सुभाषनगर स्थित किराए के मकान से आरोपी (Criminals arrested) अमित कुमार पिता करमवीर उम्र 35 वर्ष निवासी रोहतक वार्ड क्रमांक 10 जिला रोहतक हरियाणा, अजमेर खान पिता अजीत उम्र 24 निवासी धामर थाना-सदर जिला-रोहतक हरियाणा, विजय लोहार उर्फ शिवा पिता सतपाल लोहार उम्र 27 वर्ष निवासी किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा,

अभिषेक सिंधु पिता सदानन्द सिंधु उम्र 30 वर्ष निवासी खेड़ीसाध थाना -आईएमटी जिला रोहतक व सागर उर्फ पहलवान पिता रमजानी उम्र-22 वर्ष निवासी इसराना पानीपत थाना इसराना जिला- पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

5 criminals arrested by Surguja police

बाहुबल का काम करने आए थे सभी

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई तो पुलिस भी दंग (Criminals arrested) रह गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय लोहार पूर्व में किसी व्यक्ति के माध्यम से भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए अंबिकापुर आया था। यहां से वापस जाने के बाद अपने अन्य दोस्तों को बताया कि अंबिकापुर में भूमि पर कब्जा दिलाने का काम किया जा सकता है।

यहां के लोग काफी सीधे-साधे हैं। बाहुबल का काम करने सभी हरियाणा से पिस्टल, डंडा व अन्य हथियार लेकर 11 दिसंबर को 1 लाख रुपए महीना किराये पर स्कॉर्पियो लेकर अंबिकापुर आए थे। वे सुभाषनगर में किराए के मकान में रह रहे थे। ये सभी बाहुबल से जमीन पर कब्जा दिलाकर रुपए कमाना चाह रहे थे।

इस वजह से लूटी बाइक

स्कॉर्पियो में हरियाणा का नंबर प्लेट लगा था। इस कारण अंबिकापुर व आस-पास के क्षेत्रों में घूमने में इन्हें परेशानी हो रही थी। इसी वजह से 15 दिसंबर को सीतापुर के ग्राम बमलाया के पास से आरोपी अजमेर और अभिषेक सिन्धु ने बाइक लूटी थी। बाइक लूटने (Criminals arrested) के बाद दोनों ने लुचकी घाट काली मंदिर के पास बाइक का नंबर प्लेट तोडक़र फेंक दिया था और बाइक की डिक्की को जला दिया था।

घुनघुट्टा डेम के पास मिली थी बाइक

17 दिसंबर को आरोपी विजय के रिश्ते के भाई का देहांत हो गया था। जानकारी होने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने सभी हरियाणा चले गए थे। जाने से पूर्व आरोपी (Criminals arrested) अजमेर और अभिषेक ने शाम को घुनघुट्टा डेम खर्रापारा सोहगा के पास लूट की बाइक को चाबी समेत छोड़ गए थे। वहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सभी पुन: अंबिकापुर आ गए और किराए के मकान में रह रहे थे।

आरोपियों से ये सामान बरामद

आरोपियों (Criminals arrested) के कब्जे से पुलिस ने स्कार्पियो, घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, 6 नग मोबाइल फोन, 7 नग डंडा, 1 नग जिओ फाइबर जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(4), 310(2) एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Seized Sixer and mobiles

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Criminals arrested) में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सीपी तिवारी, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, थाना सीतापुर से सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, कंट्रोल रूम से प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक मनीष सिंह, सतेंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, विकास मिश्रा, जितेश साहू, आनंद गुप्ता, वीरेंद्र पैकरा, उमेश गुप्ता व जितेंद्र सिंह सक्रिय रहे।

Published on:
28 Dec 2024 08:42 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर