अंबिकापुर

Dispute: जिपं अध्यक्ष व सदस्य को शाला प्रवेशोत्सव में मंच पर नहीं मिली जगह, दोनों भडक़े, बीपीओ-शिक्षकों में गाली-गलौज भी

Dispute: मंच पर स्थान नहीं मिलने पर दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन का लगाया आरोप, नीचे बैठकर जताया विरोध, शिक्षकों ने की विधायक से कार्रवाई की मांग

2 min read
Abuse between BPO and teachers (Photo- Patrika)

प्रतापपुर। प्रतापपुर के मंगल भवन में शुक्रवार को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य को मंच पर स्थान नहीं (Dispute) दिया गया। इससे नाराज दोनों जनप्रतिनिधि नीचे बैठ गए और उचित सम्मान नहीं मिलने को लेकर विरोध जताया। वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीपीओ और शिक्षकों के बीच गाली-गलौज भी हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में शिक्षकों ने प्रतापपुर विधायक से बीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर स्थित मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा और जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा को मंच पर स्थान नहीं (Dispute) दिया गया। आमंत्रण पत्र में जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा का नाम भी शामिल नहीं था।

ये भी पढ़ें

Huge road accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, छात्र-छात्रा की मौत, छात्रा समेत 3 घायल, पढ़ें पूरी खबर…, देखें दुर्घटना का लाइव Video

Shala Pravesh Utsav

इस पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन (Dispute) का आरोप लगाते हुए मंच पर बैठने से इनकार कर दिया। फिर वे नीचे बैठकर अधिकारियों के इस रवैये का विरोध करने लगे। इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष मंच पर पहुंचे और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों के मध्य गुटबाजी और प्रोटोकॉल की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है, जहां अफसर अपनी मर्जी से काम करें।

शिक्षक बोले- बीपीओ का व्यवहार अपमानजनक

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीपीओ राकेश मोहन मिश्रा और शिक्षकों के बीच गाली-गलौज भी हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में शिक्षकों का कहना है कि बीपीओ का व्यवहार अपमानजनक था, जिससे उनकी भावनाएं आहत (Dispute) हुई हैं।

Dispute: विधायक से कार्रवाई की मांग

गाली-गलौज (Dispute) से आहत शिक्षकों ने विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते से मिलकर बीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि बीपीओ का रवैया लंबे समय से अपमानजनक रहा है। इस घटना ने स्थिति को और गंभीर कर दिया है। उन्होंने स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की भी मांग की है।

Published on:
12 Jul 2025 06:27 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर