Double murder: मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसरा में आरोपी पति ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबिकापुर. मैनपाट के ग्राम केसरा में दोहरा हत्या का मामला सामने आया है। चरित्र शंका पर पति ने पत्नी व एक व्यक्ति की टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत (Double murder) के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल आरोपी शुक्रवार की शाम जंगल से लकड़ी काटकर लौटा तो घर के भीतर पत्नी एक अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। यह देखते ही उसका खून खौल उठा और उसने दोनों की हत्या कर दी।
कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केसरा परसापारा निवासी मनोज माझी 40 वर्ष अपनी पत्नी फूलकुंवर 36 वर्ष के साथ रहता था। शुक्रवार को वह गांव के ही बिफन माझी के साथ लकड़ी काटने जंगल गया था। देर शाम दोनों घर लौटे। इस दौरान मनोज माझी घर में पहुंचा तो कमरे में उसकी पत्नी गांव के ही लक्ष्मण माझी (Double murder) के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली।
यह देख उसका खून खौल उठा और उसने हाथ में रखी टांगी से दोनों के सिर व गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत (Double murder) हो गई।
दोहरा हत्याकांड की सूचना मिलते ही कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां देखा कि फूलकुंवर व लक्ष्मण माझी का शव अलग-अलग कमरे में पड़ा है। इसके बाद पुलिस ने मनोज माझी से पूछताछ की तो उसने दोनों की हत्या की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को पूरी बात बताई। उसने कहा कि उसे पत्नी के चरित्र पर शंका थी, इसी वजह से उसने उस हालत में देखकर उन्हें मार (Double murder) डाला। बिफन माझी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मनोज माझी को धारा 103 (1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर शनिवार को अंबिकापुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में कमलेश्वरपुर टीआई भरतलाल साहू, एएसआई डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश खेस, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, महिला आरक्षक सविता पैकरा, आरक्षक परवेज फिऱदौशी, अर्जुन पैकरा व सूरज राठिया शामिल रहे।