अंबिकापुर

Fake Birth Certificate: सिविल सर्जन का डिजिटल साइन कर बनाता था फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, च्वाइस सेंटर का संचालक यूपी से गिरफ्तार

Fake Birth Certificate: कूटरचना कर करीब 200 फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए, शिकायत की जांच के बाद आरोपी को यूपी के बलिया से दबोचा गया

2 min read
Choice Center operator arrested

अंबिकापुर. फर्जी तरीके से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र (Fake Birth Certificate) बनाए जाने के मामले में अंबिकापुर की मणिपुर पुलिस ने च्वाइस सेंटर संचालक को उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार किया है। संचालक द्वारा कूटरचना कर तथा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के डिजिटल साइन का उपयोग कर फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाता था। शिकायत के बाद मामले की जांच की गई थी, इसके बाद से च्वाइस सेंटर का संचालक फरार था। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।

फर्जी प्रमाण पत्र (Fake Birth Certificate) बनाए जाने के मामले को पत्रिका ने कई खबरों का प्रकाशन प्रमुखता से किया था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. संटू बाघ ने मणिपुर थाने में इसी वर्ष 20 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उन्होंने पुलिस को बताया था कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्ष अपै्रल 2013 से ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इसके बावजूद विभिन्न च्वाइस सेंटरों द्वारा वर्ष 2013 से पूर्व के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है और प्रमाण पत्र में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन का हस्ताक्षर फर्जी तरीके (Fake Birth Certificate) से स्कैन कर डिजिटल किया जा रहा है।

वर्ष 2006, 1970, 1984, 2011 में जन्में व्यक्तियों के भी डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए थे। सहायक जिला अस्पताल अधीक्षक की रिपोर्ट पर मणिपुर पुलिस अज्ञात च्वाइस सेंटर संचालकों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी।

Fake Birth Certificate: 200 फर्जी प्रमाण पत्र बनाया

विवेचना के दौरान पुलिस तकनीकी जानकारी के आधार आरोपी की तलाश के लिए बलिया उत्तरप्रदेश रवाना हुई थी। यहां पुलिस द्वारा आरोपी अक्षय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने 250 रुपए की दर से 150 से 200 फर्जी प्रमाण पत्र (Fake Birth Certificate) बनाना स्वीकार किया।

मामले में पुलिस ने आरोपी अक्षय यादव पिता निर्मल यादव 26 वर्ष साकिन कोडहरा थाना दोकटी जिला बलिया उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं 1 नग फर्जी प्रमाण पत्र जब्त किया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

Published on:
10 Jun 2025 08:30 pm
Also Read
View All
Weather report 2025: अंबिकापुर में जनवरी से मई 2025 तक मौसम में दिखे असामान्य उतार-चढ़ाव, कई नए रिकॉर्ड दर्ज

Nat gang: लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था नट गिरोह, सर्राफा व्यापारियों की सूझबूझ से टली घटना, 1 का टूटा पैर

Protest against Bangladesh: Video: कांग्रेसियों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे, हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में सबसे ठंडी रही शुक्रवार की रात, मैनपाट में जमीं ओस की बूंदें, 31 तक शीतलहर का अलर्ट जारी

Swarnlata Singhdeo passed away: छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव को मातृ शोक, सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगली खबर