अंबिकापुर

इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से कुंडला सिटी के मकान में लगी आग, 3 बच्चे समेत 5 लोगों की बचाई गई जान

0 कुंडला सिटी में दो भाइयों का रह रहा है परिवार, मोबाइल एसेसीरिज का होलसेल का है दुकान, पार्र्किंग में चार्ज पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने से देर रात हुआ हादसा, फायरब्रिगेड व पुलिस की टीम पहुंची मौके पर

2 min read

अंबिकापुर. शहर के पॉश इलाके कुंडला सिटी में रविवार की देर रात 2 मंजिला मकान में आग लग गई। उक्त मकान में मोबाइल दुकान है और उसमें 2 भाइयों का परिवार निवास करता है। आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। पार्किंग में रखी बाइक और बड़े-बड़े कॉर्टून में रखे सामानों के कारण आग काफी तेजी से फैल गई और देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल तक आग पहुंच गई। इससे अफरा तफरी मच गई। वहीं पहले मंजिल पर निवास कर रहे 2 भाइयों के परिवार के 5 सदस्य फंस गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। आगजनी से परिवार को 50 लाख से ज्यादा के नुकसान की बात कही जा रही है।


आशीष अग्रवाल शहर के कुंडला सिटी का रहने वाला है। वह अपने व भाई के परिवार के साथ कॉलोनी के सीडब्ल्यू 15 ब्लॉक में निवासरत है। घर में ही श्याम मोबाइल नाम से दुकान संचालित है। उसने पार्किंग में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी की थी तथा उसे चार्जिंग में लगाया था। रात करीब 1 स्कूटी की बैटरी जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गई।

इससे आग पार्किंग में रखी बाइक और दुकान के सामानों के बड़े-बड़े कॉर्टून में फैल गई। देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल तक पहुंच गई। आग की तेज लपटें उठते देख मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम और कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचते तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और पहली मंजिल पर फंसे दोनों भाई के परिवार के 5 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस तरह निकाला गया बाहर

घटना के समय 3 बच्चों सहित परिवार के 5 सदस्य मकान में फंसे हुए थे। अन्दर जाने के रास्ते व सीढ़ी के पास भी आग भयावह रूप ले चुकी थी। ऐसे में बचाव के लिए अंदर पहुंच पाना काफी मुश्किल था।

इस दौरान टीम ने सुझबूझ का परिचय देते हुए मकान के पीछे से चढक़र प्रथम तल की खिडक़ी का ग्रिल तोडक़र अग्निशमन वाहन की सहायता से 3 बच्चों सहित कुल 5 सदस्यों को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर जान बचाई गई।

ढाई घंटे बाद पाया गया काबू

आग बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने में करीब ढाई घंटे से भी अधिक समय लगा। आगजनी में दोनों मंजिलों में रखा सामान पूरी तरह से जल गया। आग बुझाने का कार्य सुबह 4 बजे तक चलता रहा।

आगजनी में 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

आशीष अग्रवाल अपने भाई के साथ मोबाइल और एसेसरीज का होलसेल का कारोबार करते हैं। दुकान के दोनों मंजिलों में मोबाइल और एसेसीरिज के सामान भरे पड़े थे। आगजनी से लगभग 50 लाख से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा है।

Published on:
29 Apr 2024 09:01 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर