Good news: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पर उतरा 72 सीटर विमान, 20 मिनट बाद फिर लौटा, अलायंस एयर का था विमान
अंबिकापुर. Good news: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में मंगलवार को 72 सीटर विमान की सफल लैंडिंग (Good news) हुई। यह विमान अलायंस एयर का था। करीब 20 मिनट तक यहां खड़ा रहने के बाद विमान टेक ऑफ हो गया। ऐसे में सरगुजा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जल्द ही हवाई सेवा शुरु होने के संकेत मिल रहे हैं।
मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई सेवा शुरु होने का इंतजार सरगुजा वासियों को लंबे समय से है। हवाई सेवा शुरु करने से पहले यहां जरूरी सुविधाएं विकसित (Good news) की गईं। रनवे की लंबाई भी बढ़ाई गई ताकि विमान को लैंडिंग होने में कोई परेशानी न हो। करीब 1 वर्ष पूर्व यहां विमान की सफल लैंडिंग की गई थी।
विमानन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने बताया था कि लैंडिंग स्मूथ है, भविष्य में यहां से हवाई सेवा शुरु की जा सकती है। कई दिनों से चल रहे उहापोह के बीच 17 सितंबर को अलायंस एयर का 72 सीटर विमान (Good news) यहां उतरा।
72 सीटर विमान ने दोपहर 2.50 बजे लैंडिंग की। करीब 20 मिनट यहां ठहरने के बाद विमान 3.10 बजे टेक ऑफ कर गया। विमान के सफल लैंडिंग (Good news) के बाद अंबिकापुर से रायपुर, वाराणसी व दिल्ली रूट के कनेक्टिविटी की संभावना जताई जा रही है। रूट फाइनल होते ही दरिमा एयरपोर्ट में टिकट काउंटर शुरु कर दिया जाएगा।