अंबिकापुर

Hindenburg report: पूर्व डिप्टी CM बोले- विपक्षियों से जुड़ी संस्थाओं पर आरोप लगते ही हो जाती है गिरफ्तारी, कांग्रेस कल देशभर में करेगी आंदोलन

Hindenburg case: प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि हिंडनबर्ग द्वारा सेबी प्रमुख पर लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस पूरे देश में 22 अगस्त को करेगी आंदोलन

3 min read

अंबिकापुर. Hindenburg report: देश में अन्य किसी संस्था खासकर विपक्षियों से जुड़ी संस्थाओं पर जब भी कोई आरोप लगता है तो दूसरे ही दिन नोटिस व तीसरे दिन गिरफ्तारी हो जाती है। जबकि देश की प्रमुख नियामक संस्था (Hindenburg report) की मुखिया से जुड़े मामले में ईडी व अन्य जांच ऐजेंसियां हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उक्त बातें बुधवार को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हिंडनबर्ग (Hindenburg report) द्वारा सेबी प्रमुख के विरूद्ध लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस पूरे देश में 22 अगस्त को आंदोलन करेगी। देश के सभी प्रदेश मुख्यालयों में स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शेयर बाजार के लिए नियामक बनाने वाली और शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बनी संस्था सेबी का ही पुराना नियम है कि किसी भी कंपनी में कंपनी अथवा उसके हितधारकों का शेयर 75 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता।

25 प्रतिशत शेयर आम जनता के लिए रखना ही पड़ता है, लेकिन कई कंपनियों (Hindenburg report) द्वारा ऐसे ऑफ श्योर कंपनियों का निर्माण किया गया, जो देश से बाहर बने और जिन कंपनियों के लिए यह बताना आवश्यक भी नहीं है कि उन कंपनियों में किसका पैसा कहां से लगा हुआ है।

ऐसी कंपनियों (Hindenburg report) के माध्यम से भारतीय शेयर बाजार की कई कंपनियों में निर्धारित सीमा से अधिक निवेश करा कर कुछ बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया।

रायपुर में भी करेंगे प्रदर्शन (Hindenburg report)

टीएस ने कहा कि रायपुर में भी कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान महापौर डॉ. अजय तिर्की, श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालकृष्ण पाठक, जेपी श्रीवास्तव, हेमंत सिन्हा, अजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Hindenburg report: ‘की गई है नियमों की अनेदखी’

हिंडनबर्ग की इस बार आई रिपोर्ट का शेयर बाजार में ज्यादा प्रभाव नहीं पडऩे पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि इससे यह माना जा सकता है कि बाजार व निवेशक ज्यादा परिपक्व हो गए हैं। लेकिन नियमों की जो अनदेखी की गई है, वह अत्यंत चिंतनीय है।

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट (Hindenburg report) मे सेबी की महिला प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं तथा उनके पति जो कि एक कंपनी में सलाहकार हैं, उस कंपनी को अनुचित प्रकार से लाभ पहुंचाने संबंधी रिपोर्ट की सरकार द्वारा कोई जांच नहीं कराना भी आश्चर्यजनक है।

हाल ही में जार्ज सोरस की स्वामित्व वाली कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg report) ने खुलासा करते हुए बताया कि सेबी प्रमुख द्वारा नियमों से परे जाकर ऐसी व्यवस्थाएं बनाई गईं, जिससे एक कंपनी को लाभ मिल सके।

Published on:
21 Aug 2024 08:08 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर