अंबिकापुर

Indian Air Force: सैनिक स्कूल अंबिकापुर के छात्र गौरव का भारतीय वायुसेना में हुआ चयन, बने फ्लाइंग ऑफिसर

Indian Air force: पढ़ाई में शुरु से ही मेधावी रहे गौरव गुप्ता ने सितंबर 2024 में उत्तीर्ण की थी एनडीए की परीक्षा, इंटरव्यू में सवालों के जवाब देकर पाई सफलता

less than 1 minute read
Gaurav Kumar Gupta

सीतापुर. सैनिक स्कूल अंबिकापुर में अध्ययनरत मेधावी छात्र गौरव कुमार गुप्ता का भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। गौरव ने सितंबर 2024 में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2024 में गुजरात के गांधीनगर में होने वाले एसएसबी इंटरव्यू में भी सफलता हासिल की थी। इस सफलता के बाद बेंगलुरु में उनका मेडिकल टेस्ट किया गया। इसमें पास होने के बाद गौरव का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर किया गया।

प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रहे गौरव गुप्ता (Indian Air Force) सीतापुर के ग्राम गुतुरमा निवासी किसान पिता ईश्वर चंद्र साहू एवं गृहणी सवितांजली साहू के पुत्र हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा केन मेमोरियल स्कूल सूर्यापारा से हुई है।

पढ़ाई के दौरान गौरव के अंदर छिपी प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक गुड्डू विशी ने इन्हें सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए प्रेरित किया। शिक्षक से मिली प्रेरणा के बाद गौरव ने सैनिक स्कूल में जाने का मन बना लिया।

शिक्षक गुड्डू विशी के मार्गदर्शन में इन्होंने (Indian Air Force) पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी शुरू कर दी। आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई और सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं के लिए चयनित हो गए।

Indian Air Force: पढ़ाई में शुरु से ही रहे अव्वल

सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान गौरव ने कक्षा में हमेशा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा स्कूल में होने वाले भाषण चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी अव्वल स्थान प्राप्त करते थे। इनकी इस उपलब्धि से माता-पिता एवं पूरा परिवार तथा ग्राम गुतुरमा के लोग खुद को गौरवांवित (Indian Air Force) महसूस कर रहे हैं।

Published on:
24 Jan 2025 08:59 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर