अंबिकापुर

PM Modi: पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन, यहां तैयारी शुरु

PM Modi: उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय समेत अन्य कैबिनेट मंत्री भी रहेंगे मौजूद, पूर्व में 21 अक्टूबर को उद्घाटन की निर्धारित की गई थी तिथि

2 min read
PM Modi

अंबिकापुर. PM Modi: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा के उद्घाटन के लिए एक बार फिर नई तिथि की निर्धारित की गई है। पूर्व में 21 अक्टूबर को उद्घाटन होने की चर्चा थी। लेकिन इस तिथि में बदलाव करते हुए अब एक दिन पूर्व 20 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) वाराणसी से वर्चुअल जुडक़र एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर डॉ. एसडी शर्मा ने यहां उद्घाटन की तैयारियों को लेकर प्रशासन को ई-मेल भेजा है।

मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को उच्च कार्यालय से अंबिकापुर जिला प्रशासन को ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी गई है। एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।

Ambikapur airport

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) होंगे। वे वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 3 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

PM Modi: 17 सितंबर को किया गया था ट्रायल

दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए 17 सितंबर को डीजीसीए की अनुमति के बाद एलायंस एयर ने 72 सीटर प्लेन उतारकर ट्रायल किया था। इसके बाद से उद्घाटन के लिए संभावित तिथि तय की जा रही है। पहली पर 26 सितंबर को संभावित तिथि सामने आई थी।

Maa Mahamaya airport Ambikapur Darima

इसके बाद 21 अक्टूबर को बताया गया था। अब 20 अक्टूबर (PM Modi) की तिथि निर्धारित की गई है। 20 अक्टूूबर को उद्घाटन को लेकर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर द्वारा जिला प्रशासन को मेल भी भेजा गया है।

Also Read
View All
Flyover in Ambikapur: डिप्टी सीएम साव बोले- अंबिकापुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने फ्लाईओवर का होगा निर्माण

Road accident on NH: एनएच पर ढाबा कर्मचारी को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, फट गया सिर, हुई मौत

Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

अगली खबर