Police on duty in holi: सरगुजा पुलिस ने लोगों से की शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील, एक दिन पूर्व ही शहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर
अंबिकापुर. होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोग होली शांतिपूर्ण मनाए इसके लिए पुलिस के 400 जवान तैनात किए गए हैं। होली से पूर्व बुधवार की शाम सरगुजा पुलिस (Police on duty in holi) द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। वहीं त्योहार के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि होली (Police on duty in holi) के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। बुधवार की शाम से ही शहर में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को शहर के शहर के चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पुलिस हुड़दंगियों पर कड़ी नजर (Police on duty in holi) रखेगी। तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हुड़दंगई करने वाले, शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 400 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 32 पेट्रोलिंग पार्टी है।
एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज का रमजान का महीना भी चल रहा है। वहीं 14 मार्च को होली भी मनाई जाएगी। होली के दिन ही जुमा भी पड़ रहा है, इसलिए जुमे की नमाज व होली त्योहार में किसी तरह की तनाव की स्थिति न निर्मित हो, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में सीनियर पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ताकि मुस्लिम समाज के लोग शांतिपूर्ण नमाज पढ़ सकें और हिन्दू समाज के लोग होली (Police on duty in holi) भी खेल सकें।