अंबिकापुर

Road accident: Video: ट्रैक्टर-बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Road accident: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र की घटना, दोपहर में हुआ हादसा, टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक फरार

2 min read
3 people died

अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे (Road accident) में सिर में गंभीर चोट लगाने से बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए लखनपुर अस्पताल भिजवाया। सूचना पर मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे थे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम तुनगुरी निवासी विजय यादव पिता स्व. दीप यादव 40 वर्ष, सत्यनारायण पिता कंवल साय 62 वर्ष व सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेंडरखी निवासी संजय पिता रतिराम 22 वर्ष लखनपुर आए थे। तीनों बाइक क्रमांक सीजी 15 डीवाई- 1686 पर सवार होकर लखनपुर से ग्राम तुनगुरी (Road accident) जा रहे थे।

3 people died in road accident

वे लखनपुर-बेलदगी मार्ग पर दोपहर 3.30 बजे बेलदगी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर (Road accident) में तीनों सडक़ किनारे सिर के बल जा गिरे। हादसे में गंभीर चोटें आने से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

Road accident: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

राहगीरों ने घटना (Road accident) की सूचना डायल 112 टीम को दी। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, फिर एंबुलेंस के माध्यम से तीनों का शव लखनपुर अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया गया।

Villagers on the spot

इधर घटनास्थल पर मृतकों के परिजन भी पहुंचे थे। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

Updated on:
12 Jun 2025 05:44 pm
Published on:
12 Jun 2025 05:41 pm
Also Read
View All
Amera coal mines extension: अमेरा कोल माइंस विस्तार मामला: पुलिस और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष के बाद शुरु हुआ बातचीत का दौर, बनी ये रणनीति

Severe cold in Ambikapur: अंबिकापुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पारा पहुंचा 4.6 डिग्री, जम गईं ओस की बूंदें, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

Gang rape in CG: चाची-भतीजी से झारखंड के 3 युवकों ने जंगल में किया गैंगरेप, विवाहिता ने लगाई फांसी, ASI सस्पेंड, SI लाइन अटैच

Raid in fake cigarette factory: Video: ब्रांडेड के नाम पर नकली सिगरेट बिक्री का भांडाफोड़, प्रशासन-पुलिस ने गोदाम में मारा छापा

Commits suicide: जिम से घर पहुंचे युवक ने लगाई फांसी, Video रिकॉर्ड कर बोला- ये तीनों मेरी मौत के जिम्मेदार

अगली खबर