अंबिकापुर

Snake bite: जमीन पर सोना बना काल, जहरीले सांप के डसने से नाबालिग व महिला समेत 3 लोगों की मौत

Snake bite: सर्पदंश की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीनों की चली गई जान, 2 लोगों को जमीन पर सोते समय सांप ने डसा, जबकि महिला को खेत में

2 min read
Demo pic

अंबिकापुर. सरगुजा व सूरजपुर जिले में सर्पदंश (Snake bite) की 3 अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई। सभी को इलाज के लिए परिजन द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

कोरबा जिला के लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम लामपहाड़ का तेजराम उरांव पिता गुहाराम 40 वर्ष, अंबिकापुर के मणिपुर थाना अंतर्गत परसापाली, पचफेड़ी में पिंटू बेक के यहां किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। एक जून की रात को करीब 9 बजे वह पत्नी और 4 पुत्रियों के साथ खाना खाने के बाद जमीन में बिस्तर लगाकर सो रहा था।

2 जून को अलसुबह 4 बजे उसके पूरे शरीर में असहनीय दर्द होने लगा और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसकी जानकारी उसने पत्नी (Snake bite) को दी। आनन-फानन में वह पति को निजी वाहन से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची, यहां आपातकालीन चिकित्सा परिसर में जांच, उपचार के बीच चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोते समय किशोर को सांप ने डसा

इधर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर निवासी वैभव माझी पिता जितेन्द्र कुमार माझी 15 वर्ष की मौत (Snake bite) हो गई। मृतक कमरे में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था। परिवार के अन्य सदस्य भी उसी कमरे में सोए थे।

2 जून की सुबह करीब 4 बजे उसे पूरे शरीर में दर्द और उल्टी होने लगा। परिजन उसे सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Snake bite: महिला को सांप ने डसा

एक अन्य मामले में सर्पदंश (Snake bite) से सूरजपुर जिला के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम गिरवरगंज निवासी दीलू बाई राजवाड़े पति मोहन राजवाड़े 44 वर्ष की मौत हो गई। मृतिका अपने मायके तुलसी चौक लटोरी आई थी।

1 जून को दोपहर में खेत में लगे उड़द दाल उखाड़ते समय जहरीले सांप ने डस लिया, इसकी जानकारी उसने परिजन को दी। परिजन उसे बेहोशी की हालत में अंबिकापुर लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।

Published on:
03 Jun 2025 02:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर