Stone pelting: बाराती व स्थानीय लोग आपस में भिड़े, घटना में दो युवक घायल, वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
अंबिकापुर. लखनपुर थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर सोमवार की देर रात दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों के बीच पत्थरबाजी (Stone pelting) शुरू हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रात लगभग 1 बजे लखनपुर बस स्टैंड में दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और मारपीट शुरू हो गई। इससे 2 युवक घायल हो गए। इसके बाद दोनों गुटों के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। नागरिकों के घरों में भी पत्थरबाजी की गई है।
घटना के बाद लखनपुर में भय का माहौल व्याप्त है। सूचना (Stone pelting) देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची तब तक दोनों गुटों के लोग फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा से लखनपुर रजवार पारा सोमवार की रात बारात आई थी। डीजे में नाचने के दौरान बाराती आपस में भिड़ गए।
कुछ स्थानीय युवक बीच-बचाव करने पहुंचे तो बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी। दूसरा युवक पहुंचा, उसके साथ भी मारपीट की गई। इससे विवाद बढ़ गया और बारातियों और स्थानीय युवकों के बीच पत्थरबाजी (Stone pelting) शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एनएच पर उत्पात मचाया।
इस संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने कहा कि मामले (Stone pelting) को संज्ञान में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में पीडि़त श्याम नारायण यादव पिता गणेश राम यादव 23 वर्ष निवासी भुइयां पारा व यशवंत राजवाड़े नामक युवक घायल हो गए हैं। पीडि़त श्याम नारायण यादव ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है।