अंबिकापुर

Villagers protest: चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने NH किया जाम, जमकर की नारेबाजी, पुलिस से धक्का-मुक्की

Villagers protest: ग्रामीणों का आरोप कि अधिकारियों ने वैध मतपत्रों को अवैध बताकर कर दिया खारिज, ऐसे में जीते हुए प्रत्याशी को करना पड़ा हार का सामना

2 min read
Villagers protest

सीतापुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद सीतापुर के ग्रामीणों ने सरपंच-पंच के चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने शनिवार को सीतापुर थाने के सामने नेशनल हाइवे जाम (Villagers protest) कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर सहयोग न करने का आरोप लगा जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम के दौरान कई बार प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों एवं पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

हम आपको बता दें कि पंच-सरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगा ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे। ग्रामीणों (Villagers protest) का कहना था कि चुनाव के दौरान ड्यूटी कर रहे अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। मतगणना के दौरान अधिकारियों का रवैया सहयोगात्मक नही था।

SDM and TI on the spot

इस बात का जब विरोध किया गया तो अधिकारी एवं पुलिस के जवान धक्का-मुक्की पर उतारू हो जाते थे। अधिकारियों ने वैध मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ कर उसे अवैध बताकर खारिज कर दिया। जिसकी वजह से चुनाव के नतीजे प्रभावित हुए और जीता हुआ प्रत्याशी को भी हार का सामना (Villagers protest) करना पड़ा।

इस संबंध में ग्राम पंचायत शिवनाथपुर, रजपुरी, ढेलसरा व मुरता के सरपंच एवं पंच प्रत्याशी आपत्ति दर्ज कराते हुए जनपद पंचायत में निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे थे।

ज्ञापन लेने में आनाकानी से बढ़ा आक्रोश

अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से शिकायती आवेदन लेने में आनाकानी की जाने लगी, इससे वे आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए थाना के सामने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम (Villagers protest) कर दिया। लगभग एक घंटे चले चक्काजाम के दौरान ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे। उनका कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आए और उनकी समस्या का निराकरण करें।

Villagers protest: मौके पर पहुंचे एसडीएम

पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद भी ग्रामीण अपनी मांग को लेकर डटे रहे। माहौल बिगड़ता देख एसडीएम नीरज कौशिक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी।

दोनों पक्षों के बीच चर्चा के बाद एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। चुनाव में धांधली के आरोप पर एसडीएम द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम (Villagers protest) समाप्त किया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

एसडीएम ने यह कहा

एसडीएम नीरज कौशिक ने बताया कि ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद उनके आवेदन पर सुनवाई करते हुए उचित कार्रवाई (Villagers protest) की जाएगी।

Updated on:
22 Feb 2025 07:47 pm
Published on:
22 Feb 2025 07:46 pm
Also Read
View All
Road accident: मिनी ट्रक की चपेट में आ गए बाइक सवार, सिर पर पहिया चढऩे से 1 युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

Liquor smuggling in Car: Video: प्रेस लिखी लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी, 1 गिरफ्तार, अंधेरे में एक फरार

FIR against retired DC: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर एफआईआर, घर पर करा रहे थे धर्मसभा, हिंदू संगठन ने दी सूचना

Republic Day 2026: अंबिकापुर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व सूरजपुर में सांसद चिंतामणि करेंगे ध्वजारोहण

Knife attack: भाई का बदला लेने ऑनलाइन 1 फीट का मंगाया चाकू, फिर युवक के पेट में घोंपा, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

अगली खबर