अशोकनगर

पेट्रोल नहीं पानी भर रहे थे पंप वाले, लोगों ने एसडीएम से की शिकायत

Petrol adulteration by mixing water: एमपी के दो पेट्रोल पंपों पर मिलावट का मामला सामने आया है। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद पेट्रोल में पानी की पुष्टि हुई, जिस पर प्रशासन ने जांच शुरू की है। (MP News)

2 min read
Jun 25, 2025
Petrol adulteration by mixing water (फोटो सोर्स- freepik)

Petrol adulteration by mixing water: अशोकनगर के मुंगावली नगर में स्थित दो पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाने पर पेट्रोल में पानी निकलने की शिकायत आने पर उपभोक्ताओं ने एसडीएम मनीष धनगर से की और बोतलों में पानी मिला पेट्रोल ले जाकर दिखाया, जिस पर एसडीएम ने दोनों पेट्रोल पंप पर जांच के लिए टीम को भेजी। टीम में नायब तहसीलदार सुरेश राठौर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटेल, पटवारी कृष्णभान सिंह यादव ने पेट्रोल पंप पर जाकर जांच सैंपल लेकर पंचनामा बनाया। (MP News)

पेट्रोल में मिलाया पानी- शिकायतकर्ता

नादनखेडी निवासी शिकायतकर्ता बृजेश तिवारी व भानुप्रताप सिंह तोमर ने बताया कि वह हर्षचंद जैन पेट्रोल पंप व गणेशशंकर वि‌द्यार्थी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाया। जब बार बार गाड़ी बंद हो रही थी तो देखा कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ निकला। इसके बाद जांच टीम सबसे पहले स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे जहां बिना किसी तैयारी के सैंपल लेने की कोशिश की गई। अधिकारी पंप संचालक से सैंपल बॉक्स देने की बात करते रहे तो वहीं, पेट्रोल पंप संचालक ने कंपनी का हवाला देते हुए सैंपल बॉक्स दिए, जबकि अधिकारियों को खुद साथ में सैंपल बॉक्स लाना चाहिए था ।

इसके बाद अधिकारी गणेशशंकर वि‌द्यार्थी पेट्रोल पंप पर पहुंचे जहां संचालक द्वारा अधिकारियों को पूरा सहयोग कर सैंपल बॉक्स दिए गए और सेंपल देकर जांच जरूर कराने की बात कही गई, यह कार्यवाही रात तक चलती रही। इस दौरान अधिकारी पेट्रोल पंप पर बिना सैंपल लिए ही पंचनामा बनाकर चले कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी यह कहती रहीं कि यह कार्रवाई हमारे क्षेत्र में नहीं आती है और मुझे कोई पावर भी नहीं है। लोगों ने क्षेत्र के सभी पेट्रोल पपों की जांच की मांग की है।

संचालक ने खारिज किया आरोप

बारिश के समय में गाड़ियों में पानी आ जाता है, सब काम मशीनों से चलता है और कंप्यूटर पर सब बता देता है कि मशीन में पानी आ गया है और मेरे द्वारा कार्यवाही में पूरा सहयोग किया गया। मैं चाहता हूं कि इसकी जांच होना चाहिए, जबकि शिकायतकर्ता को खुद नहीं पता कि उसने कहां से पेट्रोल लिया है, उनके पास कोई बिल है तो उसे भी शिकायत में अधिकारियों को देना चाहिए था।- सतेंद्र जैन, पंप संचालक गणेश शंकर वि‌द्यार्थी पेट्रोल पंप

Updated on:
25 Jun 2025 11:12 am
Published on:
25 Jun 2025 11:11 am
Also Read
View All

अगली खबर