अशोकनगर

‘तेरी कसम, फेल किया तो’…10वीं बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट में छात्र ने लिखी धमकी, एक ने भगवान कृष्ण के नाम लिख डाला पत्र

MP board exams: मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं (आंसर शीट) में इस बार छात्रों ने अपनी रचनात्मकता की सारी हदें पार कर दीं। किसी ने शादी से बचने की गुहार लगाई तो किसी ने भगवान श्रीकृष्ण को पत्र लिख डाला!

less than 1 minute read
Mar 28, 2025

MP board exams: मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं (answer sheets) के मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को इस बार छात्रों के कुछ अनोखे और मजेदार संदेश पढ़ने को मिले। कुछ छात्रों ने परीक्षकों से पास होने की गुहार लगाते हुए भावनात्मक अपीलें लिख दीं, जिससे मूल्यांकन कक्ष में ठहाके गूंज उठे।

छात्र ने दी बुरी दुआ की चेतावनी

एक 10वीं के छात्र ने अपनी अंग्रेजी की उत्तरपुस्तिका में लिखा, सर, तेरी कसम, मुझे फेल किया तो बुरी दुआ दूंगा।इस तरह के संदेश पढ़कर शिक्षक पहले तो चौंके, लेकिन फिर हंसने लगे।

शादी से बचने के लिए छात्रा ने की अपील

इसी तरह, एक छात्रा ने उत्तरपुस्तिका में लिखा, मुझे पास कर देना, अन्यथा घरवाले मेरी शादी कर देंगे।परीक्षकों के मुताबिक, यह संदेश पढ़कर मूल्यांकन कक्ष में मौजूद सभी शिक्षक हंस पड़े।

भगवान श्रीकृष्ण के नाम एप्लीकेशन

एक अन्य छात्रा ने उत्तरपुस्तिका में भगवान श्रीकृष्ण को संबोधित करते हुए एक पूरी एप्लीकेशन लिख दी और अंत में हस्ताक्षर करते हुए लिखा – आपकी रुक्मिणी।

मूल्यांकनकर्ता कर रहे निष्पक्ष जांच

शिक्षकों का कहना है कि इस तरह के संदेश हर साल कुछ न कुछ मिलते ही रहते हैं, लेकिन इस बार छात्रों ने अपनी रचनात्मकता से सभी को चौंका दिया है। हालांकि, मूल्यांकनकर्ता इन भावुक अपीलों से प्रभावित हुए बिना उत्तरपुस्तिकाओं का निष्पक्ष मूल्यांकन कर रहे हैं।

छात्रों को मेहनत पर देना चाहिए ध्यान

शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि छात्रों को परीक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए और मेहनत कर पास होने की कोशिश करनी चाहिए, न कि इस तरह की भावनात्मक तरकीबों का सहारा लेना चाहिए।

Updated on:
28 Mar 2025 08:41 am
Published on:
28 Mar 2025 08:40 am
Also Read
View All

अगली खबर