29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी सरकार के मंत्री का चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान, बताई वजह

retirement from electoral politics: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में मंत्री मोहन ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसकी वजह अपनी बिगड़ती सेहत बताई।

less than 1 minute read
Google source verification

सीहोर

image

Akash Dewani

Mar 28, 2025

MP Revenue Minister Karan Singh Verma has announced his retirement from electoral politics in sehore

retirement from electoral politics: प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि घुटनों में दर्द की समस्या बनी हुई है, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी है। 68 वर्षीय मंत्री वर्मा ने गुरुवार को सीहोर के इछावर में मुक्तिधाम के भूमिपूजन कार्यक्रम में यह बयान दिया।

उन्होंने कहा, मेरा स्वास्थ्य अब पूरी तरह साथ नहीं दे रहा है। घुटनों में दर्द बना रहता है, जांच करवाई तो डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। इस कारण अब मैं आगे चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। लेकिन अंतिम समय तक जनता की सेवा करता रहूंगा।" हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने अपने अंदाज में कहा, वैसे अभी मेरी उम्र ही क्या है? अभी तो एक साल 4 महीने ही हुए हैं, पांच साल के लिए ही तो बना हूं। इस पर वहां मौजूद लोग हंस पड़े और ठहाके लगाने लगे।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर में भस्मारती की आड़ में ठगी, 4 साल में 100 शिकायत, 21 में ही केस

जनता की सेवा का संकल्प

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही सरकार बनती है और उनके वोटों से ही प्रधानमंत्री भी चुने जाते हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि सोयाबीन के कम दाम मिलने और नामांतरण की दिक्कतों को दूर करने के लिए दिल्ली में तहसील साइबर सुविधा शुरू की गई है। मंत्री वर्मा ने यह भी कहा कि वे इछावर को सुंदर बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और अंतिम सांस तक जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।