धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Panchang : शनिवार का पंचांग: राहुकाल, दिशा शूल और यात्रा से पहले जानें जरूरी उपाय

Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग 10 जनवरी 2026: जानें शुभ चौघड़िया, राहुकाल, दिशा शूल, तिथि, नक्षत्र, योग, व्रत-त्योहार, चंद्र राशि और आज जन्मे बच्चों की राशि व नामाक्षर।

2 min read
Jan 10, 2026
Aaj Ka Panchang Shaniwar 10 January 2026 : आज का पंचांग: माघ कृष्ण सप्तमी पर शुभ चौघड़ियों में बनेंगे सफल कार्य (फोटो सोर्स: Patrika Design Team)

Aaj Ka Panchang Shaniwar 10 January 2026 : आज शनिवार, 10 जनवरी 2026 का दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। माघ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि, विश्व हिंदी दिवस, कालाष्टमी और स्वामी विवेकानंद जयंती जैसे महत्वपूर्ण व्रत-दिवस आज मनाए जा रहे हैं।

शनिवार, 10 जनवरी, 2026 पंचांग

विवरण श्रेणीजानकारी
दिनांकशनिवार, 10 जनवरी, 2026
विक्रम संवत्2082
संवत्सर का नामसिद्धार्थ
शक संवत्1947
हिजरी सन्1447 (20 रज्जब)
अयनउत्तरायण
ऋतुशिशिर ऋतु
मासमाघ
पक्षकृष्ण पक्ष

श्रेष्ठ चौघड़िये – आज शुभ का चौघड़िया 8.40 से 9.58 तक रहेगा. चर का चौघड़िया 12.34 से 1.52 तक रहेगा तथा लाभ व अमृत के चौघड़िये क्रमशः 1.52 से 4.29 तक रहेंगे. इन चौघड़ियों में शुभ कार्य प्रारम्भ किए जा सकते हैं।

तिथि – सप्तमी तिथि दिन 8.24 तक होगी तदुपरान्त अष्ठमी तिथि होगी ।

दिशा शूल - आज पूर्व दिशा में दिशा शूल रहेगा । इसलिए आज पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
उपाय - यदि पूर्व दिशा में यात्रा करना आज आवश्यक हो और टालना संभव ना हो तो यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व उड़द अथवा तैल से बनी वस्तु अथवा तिल सेवन करके, प्रातःकाल गायों को चारा खिलाकर, शुभ शगुन लेकर यात्रा प्रारंभ करें।

राहु काल वेला - (मध्यमान से) दिन 9.00 से 10.30 तक
उपाय - राहु काल में शुभ कार्यों का प्रारंभ नहीं करना चाहिए। यदि कार्य को टाला जाना संभव ना हो तो तले हुए या कुरकुरे, चटपटे भोज्य पदार्थ का सेवन करके ही कार्य प्रारंभ करें। इससे राहुकाल का दुष्प्रभाव कम होगा।

नक्षत्र – हस्त नक्षत्र दिन 3.40 तक होगा तदुपरान्त चित्रा नक्षत्र होगा ।
योग – अतिगंड योग दिन 4.58 तक रहेगा तदुपरान्त सुकर्मा योग रहेगा ।
करण – बव करण दिन 8.24 तक रहेगा तदुपरान्त बालव करण रहेगा।

विशिष्ट योग - यमघंट योग सूयोदय से दिन 3-40 तक.
व्रत / दिवस विशेष – सप्तमी तिथि वृद्धि, विश्व हिन्दी दिवस, कालाष्टमी, श्री रामानन्दाचार्य जयंती, स्वा. विवेकानंद जयंती ( तिथि से),

चन्द्रमा – आज रात्रि 4.53 तक कन्या राशि में होगा तदुपरान्त तुला राशि में प्रवेश होगा ।
ग्रह का राशि /नक्षत्र परिवर्तन – शुक्र का उत्तराषाढा नक्षत्र में प्रवेश दिन 12-22 पर,

आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज रात्रि 4.53 तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कन्या होगी तदुपरान्त तुला राशि होगी ।
आज दिन 3.40 तक जन्म लेने वाले बच्चों का हस्त नक्षत्र होगा तदुपरान्त चित्रा नक्षत्र होगा ।
आज जन्मे बच्चों का रजत पाद होगा ।
आज जन्म लेने वाले बच्चों के प्रथम नामाक्षर ण, ठ, पे, पो, र पर रखे जा सकते हैं।

कन्या राशि का स्वामी बुध होता हैं। ये लोग अकाउंटेंट, बैंकिंग, ट्रेडिंग, अध्यापन और ज्योतिष का काम करना पसंद करते हैं और अच्छे लेखक भी होते हैं। इनकी वाणी व वाक् शक्ति में कुशलता होती हैं। ये कोमल स्वभाव के होते हैं। संगीत, कला-साहित्य, प्रियभाषी, अध्यापन, लेखन, क्रय-विक्रय में कुशल होते हैं। हैं। ये कोमल स्वभाव के होते हैं और व्यंग करना पसंद करते हैं। ये जातक प्रियभाषी, कार्य में सहायक, लज्जाशील प्रकृति, नरम स्वभाव और निति के अनुकूल काम करने वाला होगा। कल्पनाशील सूक्षमदर्शी एवं संवेदनशील स्वभाव का होता हैं। ये बुद्धिमान, तीव्र स्मरणशक्ति एवं अध्ययनशील प्रकृति के होते हैं।
तुला राशि का स्वामी शुक्र होता हैं। यह सौम्य व भावुक होते हैं। इन्हें देश-विदेश घूमने का शौक होता है, किसी के अधीनस्थ रह कर कार्य करना पसंद करते हैं। यह एक स्थान पर टिक कर नहीं रहते। ये सुंदरता पसंद होते हैं और कलात्मक होते हैं। इनका स्वभाव आकर्षक होता हैं। ये न्यायशील, बुद्धिमान, तर्कशील एवं सर्तक रहने वाला होते हैं।

Updated on:
10 Jan 2026 08:30 am
Published on:
10 Jan 2026 06:00 am
Also Read
View All

अगली खबर