Birth Date Se Rashi Kaise Jane: भारत में बहुत से लोगों को अपने जन्म का सही समय नहीं मालूम होता, इससे भारतीय ज्योतिष से उनका सही भविष्य, राशि और व्यक्तित्व जानना मुश्किल होता है। लेकिन ऐसे लोगों को निराश नहीं होना चाहिए पाश्चात्य ज्योतिष की एक शाखा बर्थ डेट से आप अपनी राशि का पता लगा सकते हैं। आइये जानते हैं बर्थ डेट से कैसे जानेंगे अपनी राशि का नाम ....
बर्थ डेट ज्योतिष, पाश्चात्य ज्योतिष की एक शाखा है। इसके अनुसार किसी व्यक्ति की जन्म तिथि उसकी पहचान, विशेषता और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है। इसकी मदद से दशा भविष्यवाणी, साढ़ेसाती विवरण, नक्षत्र चाल आदि का आंकलन कर भविष्य का अंदाजा लगाया जाता है। पाश्चात्य ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक राशि वार्षिक कैलेंडर में एक विशेष समय अवधि का प्रतिनिधित्व करती है। इसी के आधार पर राशियां तय होती हैं यानी विशेष महीने के बर्थ डेट पर जन्मे बच्चों की राशि सेम होगी तो आइये बर्थ डेट से जानते हैं आपकी राशि …
मेष राशि: यदि आपका जन्म 21 मार्च से 20 अप्रैल के बीच किसी भी तारीख में हुआ है तो आप मेष राशि के हैं।
वृषभ राशि: यदि आपकी जन्म तिथि 21 अप्रैल से 21 मई के बीच है तो आप वृषभ राशि के परिवार से हैं।
मिथुन राशि: यदि आपकी जन्म तिथि 22 मई से 21 जून के मध्य है तो आपकी राशि मिथुन मानी जाएगी।
कर्क राशि: 22 जून से 22 जुलाई के बीच जन्म लेने वाले लोगों की राशि कर्क होती है।
सिंह राशि: यदि आपकी जन्मतिथि 23 जुलाई से 21 अगस्त के बीच है, तो आप सिंह राशि के हैं।
कन्या राशि: यदि आपकी राशि 22 अगस्त से 23 सितम्बर के बीच है, तो आप कन्या राशि के हैं।
तुला राशि: यदि आपकी जन्मतिथि 24 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच है, तो आप तुला राशि के हैं।
वृश्चिक राशि: यदि आपका जन्म 24 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच हुआ है तो आप वृश्चिक राशि के हैं।
धनु राशि: यदि आपका जन्म 23 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच हुआ है, तो आपकी राशि धनु है।
मकर राशि: यदि आपका जन्म 23 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच हुआ है, तो आप मकर राशि के हैं।
कुंभ राशि: यदि आपका जन्म 21 जनवरी से 19 फरवरी के बीच हुआ है, तो आप कुंभ राशि के हैं।
मीन राशि: यदि आपका जन्म 20 फरवरी से 20 मार्च के बीच हुआ है, तो आप मीन राशि के हैं।