धर्म/ज्योतिष

Gemstone: बिजनेस में नहीं मिल रही सफलता तो धारण करें ये खास रत्न, झट से मिलने लगेगा लाभ!

Gemstone: रत्न शास्त्र में नौ रत्नों के बारे में बताया गया है। इनमें से कुछ ऐसे रत्नों का जिक्र किया गया है जो हमें हमारे व्यापार में सफलता दिलाते हैं। आइए जानते हैं रत्न शास्त्र के अनुसार वो कौन से रत्न हैं जो कारोबार में तरक्की दिला सकते हैं।

2 min read
Dec 26, 2025
istock

Gemstone: हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि वो जो काम कर रहा है उसमें सफलता हासिल करे, लेकिन कई बार व्यक्ति बहुत मेहनत करने के बाद अपना काम सफल नहीं हो पाता है। व्यक्ति के जीवन में बहुत सारे तत्व काम करते हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारा भाग्य जब साथ देता है, हम तभी जीवन में सफल हो पाते हैं। रत्न शास्त्र के अंतर्गत जीवन के हर समस्या का समाधान रत्नों के द्वारा बताया गया है। जो लोग व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और अपने कारोबार में तरक्की चाहते हैं तो वो रत्न शास्त्र के अनुसार बताए गए कुछ खास रत्नों को धारण कर सकते हैंय़ चलिए जानते हैं बिजनेस में तरक्की के कौन सा रत्न धारण करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Silver Wearing Astrology : इन 4 राशि वालों को नहीं पहननी चाहिए चांदी, हो सकता है बड़ा नुकसान

इन रत्नों को कर सकते हैं धारण

पुखराज रत्न

पुखरात रत्न शास्त्र के अनुसार पुखराज एक बहुमूल्य रत्न माना जाता है। इस रत्न का संबंध गुरु ग्रह से होता है। पुखराज रत्न धारण करने से जातक की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। इस रत्न को धारण करने से जातक को शिक्षा और कारोबार के क्षेत्र में बहुत सफलता मिलती है। इसके साथ ही धन कमाने के लिए ये रत्न बहुत लकी माना जाता है।

ग्रीन जेड
ग्रीन जेड स्टोन को रत्न शास्त्र में बहुत ही लकी रत्न माना गया है। कारोबार में तरक्की पाने के लिए इस रत्न को धारण करना लाभकारी होता है। ऐसा माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने से कारोबार में मुनाफा दौगुना तक बढ़ जाता है।

लाल मूंगा
लाल मूंगा को रत्न शास्त्र में मंगल ग्रह का रत्न माना गया है। इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उसके साहस में वृद्धि होती है। जिसके कारण वो अपना सारा काम सुचारु रूप से करते हैं अपने हर काम में सफल होते हैं।

माणिक्य रत्न
माणिक्य रत्न सूर्य ग्रह का रत्न माना जाता है। इस रत्न को पहनने से सूर्य की स्थिति जातक की कुंडली में मजबूत होती है। जो लोग इस खास रत्न को धारण करते हैं वो सूरज की तरह ही चमकते हैं। इस रत्न को पहनने से नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Published on:
26 Dec 2025 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर