धर्म/ज्योतिष

गुरु की तेज चाल इन 4 राशियों की खोल देगी किस्मत, 2032 तक मिलेगा गुरु का आशीर्वाद

Guru Gochar 2025: ग्रहों का गोचर तो समझते ही होंगे, लेकिन मई में होने वाला गुरु गोचर खास है। इस समय से गुरु की चाल बढ़ने वाली है यानी गुरु अतिचारी हो जाएंगे। जैसे हर ग्रह गोचर का शुभ अशुभ फल मिलता है, वैसे ही अतिचारी गुरु किसी के लिए मुसीबत लाएगा तो किसी को भाग्यशाली बनाएगा। आइये जानते हैं बृहस्पति के अतिचारी होने का किसे लाभ होगा (Atichari Guru Effect on virgo) ..

3 min read
Apr 21, 2025
Guru Gochar 2025 Atichari Guru Effect: गुरु गोचर 2025 का प्रभाव

Atichari Guru Effect : वैदिक ज्योतिष के अनुसार सामान्‍य तौर पर बृहस्‍पति को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में 12 से 13 महीने लगाते हैं।


लेकिन जब बृहस्‍पति की गति तेज (Guru Gochar 2025) हो जाती है यानी गुरु अतिचारी हो जाते हैं तो इससे कम समय में ही राशि बदल लेते हैं। इस बार गुरु 2032 तक के लिए अतिचारी होने वाले हैं तो इसका कुछ राशियों को फायदा और कुछ को नुकसान होगा। आइये जानते हैं अतिचारी गुरु किन 4 राशियों के सौभाग्य को बढ़ाने वाले हैं।


कन्या राशि (Atichari Guru Effect on virgo)

अतिचारी गुरु कन्या राशि के दसवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके प्रभाव से आप खुद को कम सहज महसूस कर सकते हैं। लेकिन रिश्‍तों और करियर पर अधिक ध्‍यान देंगे। इस समय नौकरी में लाभदायक बदलाव की संभावना है।


व्‍यापारियों को अच्छी आय के अवसर मिलेंगे, जिससे आप उल्‍लेखनीय उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। कन्या राशि वालों को अतिचारी गुरु से भाग्य का साथ मिलने से आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

तुला राशि (Atichari Guru Effect on Libra)

तुला राशि के लिए बृहस्‍पति नौवें भाव में अतिचारी होंगे। इस समय आप अपनी काबिलियत से ज्‍यादा कुछ हासिल कर सकते हैं और आपको यात्रा करने के अधिक अवसर मिलेंगे। अब आपको मेहनत का फल मिलना शुरू हो सकता है।


आपको विदेश से नए अवसर मिल सकते हैं। अधिक धन कमाने की क्षमता वाली नई व्‍यावसायिक योजनाएं बना सकते हैं। इस समय तुला राशि वाले आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे। आपको यात्रा के जरिए अधिक धन कमाने का भी अवसर मिलेगा। निजी जीवन में आपका जीवनसाथी आपकी ईमानदारी की सराहना कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः


कुंभ राशि (Atichari Guru Effect on Aquarius)

अतिचारी बृहस्‍पति कुंभ राशि वालों को अनुकूल और लाभकारी परिणाम देगा। इस समय कुंभ राशि वाले आत्‍मविश्‍वास से भरे रहेंगे। करियर के मामले में आप अपनी स्थिति से संतुष्‍ट रहने वाले हैं। इसके अलावा आपको सराहना मिल सकती है।


यदि आप व्‍यापार करते हैं तो सफलता मिलेगी। ट्रेडिंग और शेयर मार्केट से आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप जितना पैसा कमाने की सोचेंगे, उतना अवसर मिलेगा।

मीन राशि (Atichari Guru Effect on Pisces)

मीन राशि वालों के गुरु का अतिचारी होना अधिक सुख-सुविधा मिल सकती है। इस समय मीन राशि वाले करियर को लेकर अधिक ध्‍यान केंद्रित कर सकते हैं। आपको यात्रा करने के अधिक अवसर मिलेंगे और शायद स्‍थानांतरण भी हो सकता है।


आपका आत्‍मविश्‍वास और तेजी से निर्णय लेने की क्षमता आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता दिला सकता है। यदि आप व्‍यापार करते हैं तो सफलता मिलेगी, अधिक पैसा कमाएंगे लाभ मिल सकता है। इस समय आपकी आय और खर्च दोनों में बढ़ोतरी हो सकती है। आपका पारिवारिक कार्यक्रमों और स्‍वास्‍थ्‍य पर खर्चा हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः

Also Read
View All

अगली खबर