धर्म/ज्योतिष

अच्छा वक्त आने का संकेत होता है ये सपना, जानिए बुरा वक्त कब आपको कहता है बॉय बॉय

sapne me ganga nadi: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति कभी न कभी कोई सपना देखता है और इन सपनों का कुछ अर्थ होता है। आइये जानते हैं सपने में गंगा नदी दिखने, सपने में गीता देखने, सपने में बारिश देखने का क्या अर्थ होता है ...

2 min read
Aug 13, 2024
अच्छा वक्त आने का संकेत होता है ये सपना, जानिए बुरा वक्त कब आपको कहता है बॉय बॉय

सपने में गंगा नदी दिखना

धरती पर गंगा को सबसे ज्‍यादा पवित्र माना गया है। माना जाता है कि गंगा लोगों के पाप धोने लिए पृथ्वी पर आईं हैं और इसके बाद भी पवित्र रहती हैं। सपने में गंगा नदी का दिखना भी मंगलकारी है। अगर आपको सपने में गंगा मां दिखी है तो इसका अर्थ है कि आने वाले दिनों में आपकी कोई योजना पूरी हो सकती है। आपको अचानक धन मिल सकता है और इससे आप काफी प्रसन्‍न रहेंगे। इसके साथ ही यह सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आपको आर्थिक लाभ होगा, जिससे आपकी गरीबी और आर्थिक तंगी दूर होगी। आपकी किसी इच्‍छा के पूर्ण होने का भी यह संकेत हो सकता है।

ये भी पढ़ें

Weekly Horoscope 11 to 17 august: नए सप्ताह में वृषभ, कर्क समेत 3 राशियों पर धन वर्षा, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

सपने में गीता देखना

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार सपने में गीता दिखना शुभ होता है। अगर आपको सपने में पवित्र गीता दिखी है तो इसका अर्थ है कि आपको आने वाले दिनों में कोई अच्‍छी खबर मिलने वाली है। इसके अलावा इस सपने का यह अर्थ भी होता है कि आपकी कोई योजना सफल होने वाली है। संभव है कि आने वाले समय में आपकी कोई इच्‍छा पूरी हो जाए। सपने में गीता दिखने का एक अर्थ है कि आप पर भगवान कृष्‍ण की कृपा बरसने वाली है।

सपने में बारिश दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में काले बादल दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका मन संदेह से घिर सकता है और अगर काले बादलों के साथ बारिश होते भी देखी है तो यह मंगलकारी समय का संकेत है। आपको अपने किसी पुराने निवेश से खूब पैसा मिलने वाला है। आपको अचानक से आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं और आपकी संपन्‍नता में वृद्धि होगी। इसके अलावा सपने में बारिश के दिखने का यह भी मतलब होता है कि आपको एक सुंदर जीवनसाथी मिलने वाला है।

ये भी पढ़ेंः

सपने में गंगा नदी दिखना

धरती पर गंगा को सबसे ज्‍यादा पवित्र माना गया है। माना जाता है कि गंगा लोगों के पाप धोने लिए पृथ्वी पर आईं हैं और इसके बाद भी पवित्र रहती हैं। सपने में गंगा नदी का दिखना भी मंगलकारी है। अगर आपको सपने में गंगा मां दिखी है तो इसका अर्थ है कि आने वाले दिनों में आपकी कोई योजना पूरी हो सकती है। आपको अचानक धन मिल सकता है और इससे आप काफी प्रसन्‍न रहेंगे। इसके साथ ही यह सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आपको आर्थिक लाभ होगा, जिससे आपकी गरीबी और आर्थिक तंगी दूर होगी। आपकी किसी इच्‍छा के पूर्ण होने का भी यह संकेत हो सकता है।

सपने में गीता देखना

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार सपने में गीता दिखना शुभ होता है। अगर आपको सपने में पवित्र गीता दिखी है तो इसका अर्थ है कि आपको आने वाले दिनों में कोई अच्‍छी खबर मिलने वाली है। इसके अलावा इस सपने का यह अर्थ भी होता है कि आपकी कोई योजना सफल होने वाली है। संभव है कि आने वाले समय में आपकी कोई इच्‍छा पूरी हो जाए। सपने में गीता दिखने का एक अर्थ है कि आप पर भगवान कृष्‍ण की कृपा बरसने वाली है।

ये भी पढ़ेंः


(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)

ये भी पढ़ें

Saptahik Rashifal 11 To 17 August: तुला, धनु समेत 5 राशियों को होगी उन्नति, आर्थिक लाभ, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें अपना भविष्य

Also Read
View All

अगली खबर