1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरा समय बीतने से पहले आते हैं ये सपने, जल्द लौटती है जीवन में खुशियां

Sapne: हर व्यक्ति कभी न कभी सपने देखता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपने भविष्य का संकेत देते हैं। अच्छा समय हो या बुरा समय इनके आने से पहले सपने में इसके संकेत मिलते हैं। बस उस सपने का अर्थ समझना आना चाहिए। आइये जानते हैं उन सपनों के बारे में जो व्यक्ति का बुरा समय खत्म होने का इशारा करते हैं...

2 min read
Google source verification
Sapne me pan khana

बुरा समय बीतने से पहले आते हैं ये सपने, जल्द लौटती है जीवन में खुशियां

सपने में चंद्रमा दिखना

चंद्रमा को शीतलता और शांति का प्रतीक माना गया है। चंद्रमा को सपने में देखना शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपके परिवार में सब कुछ ठीक होने वाला है और परिवार में किसी सदस्‍य को तरक्‍की मिलने वाली है। इसके साथ ही यह सपना व्‍यक्‍ति के मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होने का संकेत भी देता है।

सपने में बाल या नाखून काटना

यदि आपने सपने में बाल या नाखून कटते हुए देखे हैं तो यह भी आपके लिए एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपकी कोई योजना पूरी होने वाली है। हालांकि सपने में खुद अपने बाल कटते हुए देखना अच्‍छा नहीं होता है। इस सपने का मतलब है कि आपके खर्चे बढ़ने वाले हैं। वहीं अपने नाखूने कटते या काटते हुए देखने का अर्थ है कि आपको कर्ज से छुटकारा मिलने वाला है।

ये भी पढ़ेंः

Mithun Rashifal September: मिथुन राशि वालों के लिए कैसे रहेंगे अगले 30 दिन, पढ़ें-सितंबर राशिफल

सपने में पान खाते हुए देखना

हिंदू धर्म में पूजा-अनुष्‍ठान में देवी-देवताओं को पान अर्पित किया जाता है। इस प्रकार पान को शुभ माना जाता है और सपने में पान खाते हुए देखना भी मंगलकारी होता है। अगर आपने सपने में खुद को पान खाते हुए देखा है तो आपके साथ कुछ शुभ होने वाला है।
ऐसा माना जाता है कि खुद को पान खाते हुए देखने का मतलब है कि आपके घर में सुख-समृद्धि और वैभव आने वाला है। इसके साथ ही यह आपके सपनों के पूरा होने का भी संकेत देता है। पान खाने का सपना दिखने पर आप समझ जाएं कि आप सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले हैं।

भगवान का दर्शन होना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि स्‍वप्‍न में आपको किसी देवी-देवता के दर्शन हुए हैं तो समझ लें कि अब जल्‍द ही आपका दुर्भाग्‍य दूर होने वाला है। यह सपना सुख-समृद्धि लेकर आता है और आपकी खुशियों में वृद्धि करेगा। जब आपको सपने में भगवान के दर्शन हों तो समझ लें कि आपके साथ कुछ अच्‍छा होने वाला है।

ये भी पढ़ेंः

Kya Hai Talaq Yog: कुंडली में है ये 8 स्थितियां तो तय है शादी का अंत, जानें किन ग्रहों के कारण बनता है तलाक योग

सपने में घोड़े पर चढ़ना

सपने में खुद को घोड़े पर चढ़ते हुए देखना भी शुभ संकेत है। इस सपने का अर्थ है कि लंबे समय से आपका जो काम रूका हुआ था, वो अब पूरा होने वाला है और अब आपको उस कार्य को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह सपना व्‍यापार और नौकरी में लाभ और उन्नति का संकेत देता है। वहीं अगर आपने सपने में खुद को घोड़े से गिरता हुआ देखा है तो यह अशुभ होता है। इस सपने का अर्थ है कि आपको कोई नुकसान होने वाला है।

सपने में बारिश दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में काले बादल दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका मन संदेह से घिर सकता है और अगर काले बादलों के साथ बारिश होते भी देखी है तो यह मंगलकारी समय का संकेत है। आपको अपने किसी पुराने निवेश से खूब पैसा मिलने वाला है। आपको अचानक से आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं और आपकी संपन्‍नता में वृद्धि होगी। इसके अलावा सपने में बारिश के दिखने का यह भी मतलब होता है कि आपको एक सुंदर जीवनसाथी मिलने वाला है।


(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)