Venus transit: 31 जुलाई को अंतरिक्ष के चमकीले ग्रह शुक्र ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है। इससे 25 दिन में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। शुक्र गोचर अवधि में प्रकृति और राजनीति कोहराम मचा सकती है। आइये एस्ट्रोलॉजिस्ट से जानते हैं शुक्र गोचर का राशियों और मनुष्यों के जीवन पर क्या असर पड़ेगा।
एस्ट्रोलॉजिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार 31 जुलाई की रात (मतान्तर दोपहर) से सौर मंडल का सबसे चमकीला ग्रह शुक्र (वीनस) सिंह राशि में प्रवेश कर चुका है। सिंह राशि सूर्य की राशि है। सूर्य अग्निकारक ग्रह है। शुक्र सिंह राशि में लगभग 25 दिन रहकर विभिन्न राशियों, प्रदेश, देश-दुनिया को प्रभावित करेगा।
उल्लेखनीय है कि शुक्र का संबंध साज-सज्जा, सौंदर्य-प्रसाधन, ब्यूटी कॉन्टेस्ट, फिल्म, प्लेटिनम, डायमंड, दूध, शक्कर से है। शुक्र मार्गी गति से सिंह राशि में लगभग 25 दिन रहेगा, अत: फिल्म अभिनेता-अभिनेत्रियों के लिए अच्छा है। शक्कर के भावों में इस अवधि में तेजी रह सकती है।
नोटः गौरतलब है कि ज्योतिषी एक व्यक्ति है और व्यक्ति की सीमाएं होती हैं। किंतु प्रभु (परमात्मा) की कोई सीमा नहीं होती, वह असीम है। अत: प्रभु इच्छा ही सर्वोपरि है।