Summer Vacation: गर्मियों की छुट्टी में लोगों में अयोध्या जाने की ललक बढ़ गई है। ऐसे में अयोध्या पहुंच रहे भारी भीड़ की वजह से 30 जून तक सभी होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस फुल हैं।
Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। उनकी पहली पसंद अयोध्या धाम बना हुआ है। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर व मथुरा की ओर भी लोग जा रहे हैं। इसके चलते 30 जून तक रामनगरी के अधिकतर होटल, धर्मशाला व गेस्ट हाउस लगभग फुल हैं।
रामनवमी मेले के बाद अचानक कम हुई श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर बढ़ने लगी है। 50 से 60 हजार श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे थे। अब यह संख्या सवा से डेढ़ लाख रोजाना पहुंच गई है। अधिकतर क्षेत्रों में चुनाव हो चुके हैं। स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां भी हो गई हैं। इस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु छुट्टी मनाने अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चल रही है। इसलिए, श्रद्धालु अपने वाहनों या फिर बस से आ रहे हैं। सुदूर प्रांतों के श्रद्धालु हवाई मार्ग से भी अयोध्या पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निरंकार सिंह ने बताया कि अधिकतर होटल फुल हैं। राम होटल, द रामायण, पंचशील, रामप्रस्थ सहित अधिकतर बड़े होटल 30 जून तक के लिए फुल हैं। राम होटल के अनूप गुप्ता ने बताया कि 30 जून तक होटल में एक भी कमरा खाली नहीं है।