सुरंग गांव के पास मंगलवार की रात दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में एक बाइक सवार दो किशोर मौके पर ही मौत हो गए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक तीसरा किशोर लापता है।
Azamgarh Accident: आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरंग गांव के पास मंगलवार की रात दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में एक बाइक सवार दो किशोर मौके पर ही मौत हो गए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक तीसरा किशोर लापता है।
जानकारी के अनुसार, सरायमीर के कौरा गहनी गांव निवासी 15 वर्षीय सैफ पुत्र खुर्शीद, 17 वर्षीय गोलू पुत्र इरफान तथा 17 वर्षीय राशिद पुत्र गुड्डू मंगलवार की शाम मार्टिनगंज बाजार गए थे। रात करीब 8 बजे वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान दीदारगंज के सुरहन गांव के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।
हादसे में सैफ और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार 20 वर्षीय अभिषेक और 19 वर्षीय गगन निवासी भूलनडीह थाना बरदह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मार्टिनगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सैफ और गोलू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में अभिषेक व गगन को जौनपुर रेफर कर दिया गया था। बाद में अभिषेक की भी मौत हो गई। तीसरे बाइक सवार किशोर राशिद का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।