आजमगढ़

ओम प्रकाश राजभर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दिया बयान, सनातन हिंदू पदयात्रा को बताया पॉलिटिकल ड्रामा

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं क्या कहते हैं ओम प्रकाश राजभर।

less than 1 minute read
Nov 29, 2024

ओम प्रकाश राजभर ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को एक 'पॉलिटिकल ड्रामा' करार दिया है। उन्होंने कहा है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री लोकसभा पहुंचने की कोशिश की जुगत में हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा पर क्या बोले राजभर 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में अपनी पदयात्रा के दौरान जातिवाद खत्म करने और हिंदुओं को एकजुट करने की बात कही थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भारत में जातिवाद खत्म करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि राजनीतिक दल और संगठन जाति आधारित राजनीति और गतिविधियों में संलग्न हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों और प्रमाणपत्रों में भी जाति की अहम भूमिका है, जो इसे पूरी तरह समाप्त करने में बड़ी बाधा है।

संभल हिंसा में पुलिस ने दिखाई सूझबूझ: राजभर

मंदिरों के सर्वे पर राजभर ने कहा कि यह सरकार के निर्देश पर नहीं बल्कि न्यायालय के आदेश पर हो रहा है। उन्होंने कोर्ट के किसी भी आदेश पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। संभल हिंसा के संदर्भ में राजभर ने यूपी पुलिस के काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सूझबूझ दिखाकर स्थिति को संभाल लिया वरना घटना और भी बड़ी हो सकती थी। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि गलतियां किसी से भी हो सकती हैं।

आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर हैं जो आज अपने अंतिम चरण में है। यह यात्रा ओरछा पहुंचेगी जहां श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा।

Also Read
View All

अगली खबर