7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू पदयात्रा में शामिल हुए राजा भैया, जानिए क्या रहा खास

झांसी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सनातन हिंदू पदयात्रा में राजा भैया ने भाग लिया। राजा भैया ने संभल हिंसा पर शांति बनाए रखने की अपील की और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता जताई।

less than 1 minute read
Google source verification
Raja Bhaiya and Dheerendra Krishna Shashtri

राजा भैया ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 2025 के कुंभ मेले में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा 29 नवंबर तक ओरछा धाम में समाप्त होनी है। इस यात्रा को हिंदू समाज को एकजुट करने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया गया है।

जातिवाद पर क्या बोले राजा भैया

राजा भैया ने जातिवाद पर बात करते हुए इसे हिंदू समाज के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बताया। उन्होंने कहा कि जातिवाद जितना बढ़ता है, समाज उतना ही विभाजित और कमजोर होता है। उनका मानना है कि भारत में लोकतंत्र तभी तक सुरक्षित है जब तक हिंदू समाज एकजुट और प्रमुख है। इस प्रकार की यात्राएं समाज में मौजूद भेदभाव को मिटाने का प्रयास करती हैं।

यह भी पढ़ें: आगरा के सैकड़ो घरों में आई दरारें, अपने ही घरों से बाहर रहने को मजबूर हुए लोग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर जताई चिंता

संभल हिंसा के मामले में उन्होंने इसे न्यायालय के आदेशानुसार चल रहे सर्वेक्षण का परिणाम बताया। साथ ही, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वहां हिंदुओं को निशाना बनाकर मारा जा रहा है, उनके घरों और दुकानों को तबाह किया जा रहा है। कट्टरपंथी शासन के चलते अत्याचार अपनी सीमा पार कर चुका है। साथ ही राजा भैया ने अपनी कुंडा विधानसभा क्षेत्र का भी जिक्र किया, जहां वे लगातार सातवीं बार रिकॉर्ड मतों से चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जीत में सभी समुदायों का आशीर्वाद शामिल है और ऐसी यात्राएं समाज को जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।