मंगलवार रात से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। बुधवार 16 जुलाई को मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
Weather alert: आजमगढ़ जिले में मंगलवार रात से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। बुधवार 16 जुलाई को मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह से ही हल्की हवाएं चल रही हैं, जो मौसम को सुहावना बना रही हैं। हालांकि, दोपहर के बाद बादल घने हो सकते हैं और कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी या तेज बारिश की स्थिति बन सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विशेषकर खेतों में कार्य कर रहे किसानों और खुले स्थानों पर मौजूद लोगों को बारिश व बिजली चमकने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है।
सड़क मार्ग पर भी फिसलन और जलभराव की आशंका को देखते हुए वाहन चालकों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
यदि दोपहर बाद बारिश तेज होती है तो तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे मौसम कुछ हद तक ठंडा और राहतदायक हो सकता है।