अभी सैंकड़ों स्कूलों को बजट व पुर्निर्माण का है इंतजार।
शाहपुरा. झालावाड़ जिले में स्कूल हादसे में सात बच्चों की मौत के बाद आखिर राज्य सरकार की नींद खुली और सरकार ने प्रदेश के 1936 स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 16952 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। जिसमें जयपुर जिले के 173 स्कूलों में भवनों की मरम्मत के लिए 1774.37 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे अब स्कूल भवनों की दयनीय हालात में सुधार हो सकेगा। जिससे बच्चों को भी राहत मिल सकेगी। झालावाड़ हादसे के बाद अधिकारी स्कूल भवनों की स्थिति देखने पहुंचे तो हालात भयवाह मिले। भवनों में कहीं छत टपक रही है तो कहीं कक्षाकक्ष क्षतिग्रस्त मिले। दीवारों में दरारें, सीलन आ रही है। बारिश में इनके गिरने का खतरा बना हुआ है। जिस पर राजस्थान स्कूल काउंसिल ऑफ स्कूल एजूकेशन कमिश्नर अनुपमा जोरवाल ने प्रदेश में 1936 स्कूलों के जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए 16952 लाख रुपए स्वीकृत किए है। जयपुर जिले की 173 स्कूल भवनाें की मरम्मत के लिए 1774.37 लाख का बजट आवंटित हुआ है।
शाहपुरा की आठ स्कूलों में मरम्मत के लिए 90 लाख स्वीकृत
शाहपुरा क्षेत्र की आठ स्कूलों में मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने 90 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके तहत राउमावि सुराणा 8 लाख, राउमावि कल्याणपुरा 8 लाख, राउमावि खोरालाडखानी 10 लाख, राउमावि धानोता 12 लाख, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राड़ावास 12 लाख, राउमावि देवन 10 लाख, राउमावि छारसा 10 लाख, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 1 मनोहरपुर के लिए 20 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अधीन शाहपुरा ब्लाॅक की 137 एवं गोविन्दगढ़ ब्लाॅक की 61 स्कूलों में भी मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाया गया है।