बगरू

कैंटर-जीप में टक्कर, दुल्हन सहित पांच जनों की मौत

गठवाड़ी. जयपुर-दिल्ली व जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे से जुड़े मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे 148 पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर ढहा दिया। हाईवे पर रायसर थाने से करीब आधा किमी दूरी भट्टकाबास मोड़ के समीप ओरवटेक के फेर में कैंटर व सवारी जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे […]

less than 1 minute read
Jun 12, 2025
मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर हादसा

गठवाड़ी. जयपुर-दिल्ली व जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे से जुड़े मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे 148 पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर ढहा दिया। हाईवे पर रायसर थाने से करीब आधा किमी दूरी भट्टकाबास मोड़ के समीप ओरवटेक के फेर में कैंटर व सवारी जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप सवार नई नवेली दुल्हन सहित पांच जनों की मौत हो गई। वहीं दूल्हे सहित आठ जने घायल हो गए। रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि जीप सवार लोग झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी से एमपी के मंजोली जिला शहडोल बारात लेकर गए थे तथा बुधवार सुबह दुल्हन व रिश्तेदारों के साथ गुढ़ापौंक स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर सुबह हादसा हो गया।

इनकी हुई मौत, ये घायल

पुलिस ने बताया कि जीप सवार सभी लोग शहडोल में विक्रम मीणा की शादी कर घर लौट रहे थे। हादसे में दुल्हन भारती (19) पत्नी विक्रम मीणा निवासी मंजोली जिला शहडोल एमपी, जीतू कुमावत (33) पुत्र हरदयाल व सुभाष मीणा (28) पुत्र मालीराम निवासी निवासी हासपुर थाना श्रीमाधोपुर, रवि कुमार मीणा (17) पुत्र छोटूराम व श्रवण मीणा (60) पुत्र दिलासाराम निवासी बुगाला गुढागौड़जी की मौत हो गई। वहीं जीप सवार प्रभुदयाल मीणा (45) निवासी सरूप सराय मुण्डावर, शंकर मीणा (35), नरेश मीणा (35) निवासी हासपुर श्रीमाधोपुर, मोनू मीणा (28) निवासी गुढ़ापोंक उदयपुरवाटी, राजू मीणा (30) निवासी पुरानाबास नीमकाथाना, दूल्हा विक्रम मीणा (25) निवासी गुढ़ापोंक उदयपुरवाटी, छोटेलाल मीणा (45) निवासी बुगाला थाना गुढ़ागौड़जी व जीप चालक संदीप जाट (42) निवासी गुढ़ागौड़जी घायल हो गए।

Published on:
12 Jun 2025 05:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर