बगरू

हृदय विदारक हादसा: ट्रेलर ने दंपती व चार साल के मासूम को कुचला, तीनों की मौत

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगरू थाना इलाके में दहमी बालाजी पुलिया के पास ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती व मासूम बच्चे को कुचल दिया। हृदय विदारक हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी व बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

2 min read
Jul 21, 2025
फोटो पत्रिका

जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगरू थाना इलाके में दहमी बालाजी पुलिया के पास ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती व मासूम बच्चे को कुचल दिया। हृदय विदारक हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी व बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई के एएसआई छोटू सिंह ने बताया कि जयपुर के गुरुनानकपुरा, राजापार्क निवासी दीपक वर्मा (34) पुत्र कुंजबिहारी वर्मा अपनी पत्नी माया देवी (30) व चार साल के बेटे दक्षित को लेने ससुराल बोराज आया था। सोमवार दोपहर वह पत्नी व बेटे को लेकर बाइक से जयपुर, राजापार्क के लिए रवाना हुआ। दोपहर करीब एक बजे दहमी बालाजी पुलिया पर चढ़ते समय अचानक तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने साइड दबाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपती व गोद में बैठा चार साल का मासूम सड़क पर गिर गया और ट्रेलर तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: सावरियां सेठ दर्शन के लिए जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, हाइवे पर बदल रहे थे कार की स्टेपनी

सूचना मिलते ही बगरू पुलिस व सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई द्वितीय यातायात थाना पुलिस जयपुर मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत तीनों शवों को बगरू के उपजिला अस्पताल के मोर्चरी में भिजवाया। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किए गए। मौत की खबर सुनते ही माया के पीहर व ससुराल में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन क्षत-विक्षत शवों को देख बिलख पड़े।

चार भाइयों के बीच इकलौती बहन थी माया

मृतका के भाई सचिन ने बताया कि बोराज के कोठियां परिवार में माया चार भाइयों के बीच इकलौती बहन थी। वह तीन दिन पहले ही अपनी मां से मिलने आई थी। सोमवार को भाई कावड़ लेकर आया था तो वह जलाभिषेक के कार्यक्रम में शामिल हुई। दोपहर में माया कोठियां अपने पति दीपक व चार साल के बेटे दक्षित के साथ ससुराल जाने के लिए रवाना हुई थी और रास्ते में ही पति व बेटे के साथ उसकी भी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक दीपक गुरुनानकपुरा राजापार्क में ड्राईक्लीन की दुकान करता था।

ये भी पढ़ें

Jodhpur News : नहाने के लिए जलाशय में उतरा युवक डूबा, कुछ दिन पहले ही हुआ था मृतक का निकाह

Published on:
21 Jul 2025 08:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर