बगरू

ऑनलाइन गेम में लाखों हारा तो कर्ज उतारने के लिए तोड़े ताले

जयपुर. रेनवाल थाना पुलिस ने सूने मकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर लाखों की नकदी व चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी देवेंद्र चावला ने बताया कि बाघावास निवासी रामावतार कुमावत को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चुराई रकम में से कुछ नकदी बरामद की है।आरोपी को तीन पत्ती […]

less than 1 minute read
Apr 26, 2025
रेनवाल पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

जयपुर. रेनवाल थाना पुलिस ने सूने मकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर लाखों की नकदी व चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी देवेंद्र चावला ने बताया कि बाघावास निवासी रामावतार कुमावत को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चुराई रकम में से कुछ नकदी बरामद की है।
आरोपी को तीन पत्ती ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी, जिसमें वह 8 लाख 14 हजार रुपए हार गया था। कर्ज होने पर उसने अपने ही गांव में एक सूने मकान को निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण व 9 लाख 50 हजार की नकदी चोरी कर ले गया। बाघावास निवासी पीड़ित कन्हैयालाल मुंडोतिया 24 मार्च को शाम घर जब लौटा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था और अलमारी में रखे आभूषण व नकदी नहीं मिली।
पीड़ित ने घटना को लेकर रेनवाल थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी को डिटेन कर उससे पूछताछ की तो वारदात करना कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर चुराई रकम में से 50 हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने क्षेत्र में और भी वारदातें करना स्वीकार किया है। जिसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Published on:
26 Apr 2025 10:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर