Bahraich Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। जबकि पीछे बैठे ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनों लोग दूर जाकर रोड पर गिरे। जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसकी बाइक के पीछे बैठे दूसरे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich Accident: बहराइच जिले के कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग पर सोमवार को को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हतिन्सा शम्सपुर के ग्राम प्रधान आवेश पुत्र जमाल अहमद तथा मोहम्मद ताहिर पुत्र इकबाल अहमद 35 वर्ष एक बाइक पर सवार होकर कैसरगंज से चिलवरिया जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के कसेहरी बुजुर्ग गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोहम्मद ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गए घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार ग्राम प्रधान आवेश पुत्र जमाल अहमद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि दुर्घटना कर भाग रही जाइलो कार को ड्राइवर समेत कब्जे मे ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।