Bahraich Violence: मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय में बवाल के बाद बहराइच बुरी तरह सुलग रहा है। चारों तरफ शोर और हंगामा तो हो ही रहा था अब मामला और भी गंभीर हो गया है। हाल ही में गुस्साई भीड़ ने ना सिर्फ बाइक के शोरुम में आग लगा दी और एक हॉस्पिटल को भी आग लगाने की सूचना मिल रही है।
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार की रात से ही हिंसक घटनाएं हो रही हैं। मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच बढ़ें विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस तैनात कर मामले को संभाला जा रहा है लेकिन भीड़ के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है।
पूरी घटना महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे की है। यहां दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी और डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई। ये कहासुनी कब हिंसा में बदल गई प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लग पाई।
कुछ लोगों ने छतों से पथराव किया और विरोध करने पर फायरिंग भी शुरू कर दी गई। इस पूरे प्रकरण में रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक को गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
जैसे ही युवक की मौत की खबर फैली वैसे ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। लोग सड़कों पर उतर आए और धरना प्रदर्शन करने लगे। भयानक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी बल प्रयोग करना पड़ा। बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया है। दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने एक बाइक शोरूम में आग लगा दी और अस्पताल में भी तोड़फोड़ की है। इस आगजनी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की सूचना आ रही है। जानकारी सामने आ रही है कि स्थिती को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस से गोले भी छोड़े गए हैं।
एसपी, बहराइच SP वृंदा शुक्ला ने बताया कि जो आगजननी हुई है उस पर तेजी से काबू पाया जा रहा है, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है. हालात काबू में है।