Bahraich News: बहराइच पुलिस ने 20 लाख रुपये की स्मैक के साथ बलरामपुर के रहने वाले एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है।
Bahraich News: बहराइच जिले की दरगाह थाना पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर जिले के गेंद घर मैदान के पास एक युवक और युवती को 20.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक और युवती बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
Bahraich News: बहराइच जिले के दरगाह थाना की पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि बहराइच गेंद घर के पास एक युवक और युवती संदिग्ध परिस्थितियों में टहल रहे हैं। इस सूचना पर जीआईसी चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों से पूछताछ किया तो कोई सही जवाब नहीं दे सके। इसके बाद महिला और पुलिस टीम ने दोनों की तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 20.13 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। युवक की पहचान बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली के मोहल्ला गटुरहवा के रहने वाले शरीक तथा देहात कोतवाली क्षेत्र के खगईजोत के रहने वाले सिमरन के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में दरगाह थाना के प्रभारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।