बहराइच

Bahraich News: शराब के नशे में धुत बारातियों ने घरातियों से की मारपीट, दुल्हन की नहीं हुई विदाई पुलिस के पास पहुंचा मामला

Bahraich News: बहराइच जिले में शराब के नशे में धूत बारातियों और घरातियों के बीच बवाल के बाद 6 घराती घायल हो गए। घटना के बाद दुल्हन की विदाई भी नहीं हुई।

2 min read
Jun 11, 2025
बहराइच कोतवाली देहात फोटो सोर्स पत्रिका

Bahraich News: बहराइच जिले के एक गांव में नर्तकियों के साथ नृत्य करने को लेकर उपजे विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। नशे में धुत बारातियों ने घरातियों की पिटाई कर दी। जिससे छह लोग घायल हो गए। इस दौरान जमकर कुर्सियां चली आरोप है कि लड़की के पक्ष के लोगों को बारातियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घायल लोगों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि बवाल के बाद बिना दुल्हन की विदाई के बारात लौट गई।घरातियों ने कोतवाली में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Bahraich News: बहराइच जिले के देहात कोतवाली के गांव हेमरिया में सोमवार को गांव के रहने वाले नन्हे के बेटी की शादी थी। नानपारा से बरात आई थी। द्वार पूजा तक सबकुछ सही रहा। हंसी-खुशी सभी रस्में निभाई गईं। लेकिन खाना खाने के बाद नशे मेंं धुत कुछ बरातियों ने नर्तकियोंं के साथ डांस करने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। दुल्हन के पिता नन्हे व ग्रामीणों ने जब उन्हेंं समझाने का प्रयास किया तो बरातियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि बरातियों ने लड़की पक्ष के अंकित 20 वर्ष, सुखराज 21 वर्ष, कंधई लाल 22 वर्ष, रामतेज 30, विद्याराम 35, जगराम 40 वर्ष आदि को पीटकर घायल कर दिया। वहीं दो दर्जन से अधिक कुर्सियां तोड़ डालीं। पिता नन्हे ने आरोप लगाया कि दूल्हा भी नशे में था और सभी मारपीट के उद्देश्य से ही आए थे। उन्होंने बताया कि दूल्हे के वाहन से पांच पेटी शराब बरामद हुई है। मारपीट के बाद दूल्हा समेत बराती बिना दुल्हन विदा करवाए भाग गए। पीड़ित घरातियों ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाल बोले- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

इस संबंध में देहात कोतवाली के कोतवाल ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद संगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
11 Jun 2025 09:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर