19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर पर सियासी तूफान, विपक्ष बोला-संविधान पर हमला, DGP ने मांगा SP से जवाब

UP Police Viral Video: उत्तर प्रदेश के बहराइच में कथावाचक को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी दिए जाने का वीडियो वायरल हो गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने इसे संविधान का उल्लंघन बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
कथावाचक को पुलिस ने दी पूरी परेड सलामी

कथावाचक को पुलिस ने दी पूरी परेड सलामी Source- X

UP News: उत्तर प्रदेश की बहराइच में मशहूर कथावाचक पुण्डरीक गोस्वामी को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर देने पर सियासी घमासान शुरू हो चुका है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने सरकार को घेरने की कोशिश की। समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने 38 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठाए। एक्स पर पार्टी ने लिखा- क्या कथावाचक किसी संवैधानिक पद पर हैं, जो उन्हें सलामी दी गई है।

वायरल वीडियो में क्या है?

इस मामले में चंद्रशेखर ने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। सरकार बाबा साहब के उसूलों का उल्लंघन कर रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा रहा है कि कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी अपनी सफेद रंग की गाड़ी से निकलते हैं, जिसके बाद पुलिस के एक अधिकारी उन्हें सैल्यूट करते हैं। आगे वीडियो में कथावाचक के स्वागत के लिए लाल कारपेट भी बिछा हुआ है। वीडियो पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम की है। वायरल वीडियो में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को पुलिस से सलामी लेते हुए देखा जा रहा है, जो इस वक्त यूपी की सियासत में तूफान का काम कर रही है।

DGP ने मांगा जवाब!

वायरल वीडियो के लेकर एक्स पुलिस द्वारा बयान भी दिया गया है, तो वहीं डीजीपी ने बहराइच के पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि वायरल वीडियो में पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह को भी देखा गया है। यूपी पुलिस ने एक्स पर लिखा कि ग्राउंड का उपयोग सिर्फ पुलिस प्रशिक्षण, अनुशासन और आधिकारिक समारोह के लिए उपयोग किया जा सकता है।